Important Posts

सदमे में शिक्षामित्र की मौत, समायोजन रद्द होने के बाद से वह अवसादग्रस्त थे

महसी (बहराइच): शनिवार को रामगांव थाना क्षेत्र के नौतला निवासी शिक्षामित्र की समायोजन रद होने के सदमे से मौत हो गई। शिक्षामित्र विशेश्वरगंज ब्लॉक के पकड़ी गांव में तैनात थे।
समायोजन रद होने के बाद से वह अवसाद में रह रहे थे। मौत के बाद पूरा परिवार गम के समंदर में डूब गया। रामगांव थाना क्षेत्र के नौतला गांव निवासी शिक्षामित्र रघुनंदन कुमार वर्मा (39) पुत्र संतराम वर्मा समायोजन के तहत विशेश्वरगंज ब्लॉक के पकड़ीकला गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात थे। मृतक के चाचा लायकराम वर्मा ने बताया कि समायोजन रद होने का निर्णय सुनने के बाद रघुनंदन 25 जुलाई अवसादग्रस्त था। उन्होंने दोपहर में रघुनंदन ने सीने में तेज दर्द उठने की बात कही। कुछ ही पलों में उसकी हालत गंभीर हो गई। परिवारीजन जिला चिकित्सालय लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पूर्व शिवपुर ब्लॉक के असवा मोहम्मदपुर में शिक्षामित्र विद्याप्रकाश ने भी जान देने की कोशिश की थी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news