बिजनौर। समायोजित शिक्षक, शिक्षामित्र संघर्ष मोर्चा
मानदेय 10 हजार रुपये करने के विरोध में डटा हुआ है। जिला स्तर पर चार दिन
चले धरने के बाद हल नहीं निकलने से शिक्षामित्रों ने दिल्ली कूच करने का
निर्णय लिया है। 11 और 12 सितंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर शिक्षा मित्र
धरना देंगे। शनिवार को जिले के सभी शिक्षा मित्रों से दिल्ली पहुंचने का
आह्वान किया गया है।
परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में
3200 शिक्षामित्रों को शिक्षक पदों पर समायोजित किया गया था। समायोजन रद्द
होने के बाद मानदेय 10 हजार रुपये करने की घोषणा से शिक्षामित्र आंदोलन पर
हैं। बुधवार से शुक्रवार तक बीएसए कार्यालय पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन
किया। शनिवार को ब्लॉक स्तर पर बने बीआरसी पर धरना दिया गया। विकास क्षेत्र
मोहम्मदपुर देवमल के जमालपुर पठानी स्थित बीआरसी पर प्रांतीय प्रभारी सौरभ
चौधरी की अध्यक्षता में धरना दिया गया। सौरभ चौधरी ने कहा कि जब तक
शिक्षामित्रों का सम्मान वापस नहीं मिलता संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने 11
और 12 सितंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रस्तावित धरने में शिक्षामित्रों
से कूच करने का आह्वान किया। इस मौके पर अंजू सैनी, बबीता रानी, अरुण
कुमार, शांति स्वरूप, ऋतु चौधरी, जितेंद्र कुमार, सत्यपाल सिंह, अमित
कुमार, ममता, रीता रानी, अनुपमा, तुषार चंद साना, दीपक कुमार, सुषमा रानी
आदि मौजूद रहे।
नगीना में धरनास्थल पर आयोजित सभा में ब्लॉक अध्यक्ष आलोक कुमार शर्मा, अरविंद कुमार, नीरज विश्नोई, मुकेश कुमार, तरुण प्रताप, ज्योति शर्मा, देवकी रानी, कविता, दानवीर, ज्योति, अनीता पाल, रेनू, बीनू, सुमन, अमित शर्मा, संगीता चौहान, देविका रानी, प्रदीप शर्मा, रूपेश कुमारी, कविता ने कहा कि हमारा संघर्ष सेवा बहाली की मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। ।
चांदपुर में शिक्षामित्रों ने बीआरसी केंद्र स्याऊ के बाहर धरना प्रदर्शन किया। अजयपाल सिंह, जालम सिंह, सुनीता देवी, सीमा यादव, अंजुल रानी, रीना तोमर, रीता, बबली, प्रवेश, कविता, पुलकित शर्मा, लक्ष्मी, दीपा, अनीता, नीलम, सीता देवी, संजय, आबिद, अफजाल अहमद, सुजीत तोमर, पुष्पेंद्र देशवाल, शुभम शर्मा, शुएब अली, सतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
नगीना में धरनास्थल पर आयोजित सभा में ब्लॉक अध्यक्ष आलोक कुमार शर्मा, अरविंद कुमार, नीरज विश्नोई, मुकेश कुमार, तरुण प्रताप, ज्योति शर्मा, देवकी रानी, कविता, दानवीर, ज्योति, अनीता पाल, रेनू, बीनू, सुमन, अमित शर्मा, संगीता चौहान, देविका रानी, प्रदीप शर्मा, रूपेश कुमारी, कविता ने कहा कि हमारा संघर्ष सेवा बहाली की मांग पूरी होने तक जारी रहेगा। ।
चांदपुर में शिक्षामित्रों ने बीआरसी केंद्र स्याऊ के बाहर धरना प्रदर्शन किया। अजयपाल सिंह, जालम सिंह, सुनीता देवी, सीमा यादव, अंजुल रानी, रीना तोमर, रीता, बबली, प्रवेश, कविता, पुलकित शर्मा, लक्ष्मी, दीपा, अनीता, नीलम, सीता देवी, संजय, आबिद, अफजाल अहमद, सुजीत तोमर, पुष्पेंद्र देशवाल, शुभम शर्मा, शुएब अली, सतपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines