Important Posts

Advertisement

अब मोबाइल पर पहुंचेगा नौकरी का संदेश, सेवायोजन कार्यालय के नहीं लगाने होंगे चक्कर

कौशांबी : बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। न ही निजी और सरकारी वेबसाइट पर नौकरी की तलाश नहीं करनी होगी।
बेरोजगारों की परेशानी को दूर करने के लिए सेवायोजन निदेशालय ने मोबाइल पर नौकरी का संदेश भेजने का आदेश जारी किया है। जिला सेवायोजन कार्यालय में जिले के एक लाख से अधिक बेरोजगारों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। उनको विभाग से नौकरी की आस है। इसके लिए वह अक्सर विभागीय कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। नौकरी की तलाश में युवकों को विभागीय कार्यालय के चक्कर लगाने से निजात दिलाने के लिए मोबाइल पर मैसेज दिया जाएगा। निदेशक ने जारी किया निर्देश में बताया कि सेवायोजन कार्यालय में रजिस्ट्रेशन के दौरान बेरोजगारों को शैक्षणिक गुणवत्ता, मोबाइल नंबर, ईमेल आइडी आदि देना होगा। किसी कंपनी से उनके लिए नौकरी का ऑफर मिलने पर विभाग की ओर से मोबाइल में मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दी जाएगी। जिला सेवायोजन अधिकारी मो. शाहिद नकबी ने बताया कि जिन युवकों को विभाग की पहल से रोजगार मिलेगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news