व्हाटसअप पर शिक्षामित्रों की रिपोर्ट देंगे बीईओ

अमरोहा : समायोजन निरस्त होने के बाद शिक्षामित्र स्कूल नहीं जा रहे हैं। इसको लेकर शासन सख्त हो गया है। सरकार ने सभी बीएसए को फरमान जारी किया है कि वह हर दिन इनकी हाजिरी व पठन-पाठन की रिपोर्ट भेजेंगे।
बीएसए गौतम प्रसाद ने भी सभी बीईओ को हर दिन व्हाटसअप पर शिक्षामित्रों की हाजिरी तीन बजे तक भेजने के निर्देश दिए हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने 25 जुलाई को प्रदेश के एक लाख 72 हजार शिक्षामित्रों को जोर का झटका दिया था। इसके बाद से लगातार यह धरना प्रदर्शन कर रहे है। ऐसे में परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की नींव खोखली पड़ने लगी है। इसे देखते हुए सरकार ने उन्हें शिक्षामित्र रखते हुए 10 हजार रुपया हर माह मानदेय देने का फैसला लिया लेकिन शिक्षामित्रों ने इसे भी नकार दिया। इस फैसले के बाद वह प्रदर्शन पर उतारू हो गए। ऐसे में शासन ने भी सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है।
बेसिक शिक्षा उप निदेशक ने शनिवार को प्रदेश के सभी बीएसए को पत्र जारी कर शिक्षमित्रों की स्कूलों में हर दिन की उपस्थिति और पाठन-पाठन की रिपोर्ट पांच बजे तक मांगी है। इस फरमान पर अमल करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों की हाजिरी व पठन-पाठन की रिपोर्ट हर हाल में तीन बजे तक उपलब्ध करा दें।
शासन के आदेश पर अमल किया जा रहा है। तीन बजे तक सभी बीईओ से शिक्षामित्रों की रिपोर्ट व्हाटसअप पर मांगी गई है। शाम पांच बजे तक इस रिपोर्ट को शासन को भेजना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

गौतम प्रसाद, बीएसए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news