Important Posts

Advertisement

हिमांशु राणा : पूरी शक्ति से एक ही मांग के साथ लखनऊ पहुंचें और सत्ता को उसके द्वारे किये गए वादे की याद दिलाएं

नमस्कार मित्रों ,
अयोग्यता को रास्ता दिखाने का कार्य पूर्ण करने के पश्चात अब सरकार को उसके द्वारा चुनाव में बीएड अभ्यर्थी को विश्वास में लेकर किये गए वादे की याद दिलाना अति-आवश्यक है , उसी क्रम में अभिन्न साथियों
द्वारा गली से लेकर सोशल मीडिया पर जो अद्भुत मुहीम चलाई जा रही है उससे होने वाले आंदोलन की ताकत का पता चलता है |
आप सभी साथियों से विनम्र निवेदन है बंटे नहीं पूरी शक्ति से एक ही मांग के साथ लखनऊ पहुंचें और सत्ता को उसके द्वारे किये गए वादे की याद दिलाएं |
याद रहे धरना कल से अनावृत चालू हो चूका और ये क्रम जब तक रहेगा जब तक हमें हमारी मंजिल न मिल जाए |
आपकी संख्या ही आपको आपकी पहचान दिलाएगी |
-------------------------------------------------
कोशिश कर, हल निकलेगा।
आज नही तो, कल निकलेगा।
अर्जुन के तीर सा सध,
मरूस्थल से भी जल निकलेगा।।
मेहनत कर, पौधो को पानी दे,
बंजर जमीन से भी फल निकलेगा।
ताकत जुटा, हिम्मत को आग दे,
फौलाद का भी बल निकलेगा।
जिन्दा रख, दिल में उम्मीदों को,
गरल के समन्दर से भी गंगाजल निकलेगा।
कोशिशें जारी रख कुछ कर गुजरने की,
जो है आज थमा थमा सा है, चल निकलेगा।।
-------------------------------------------------
हर हर महादेव
धन्यवाद
आपका_हिमांशु राणा
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news