Important Posts

शिक्षामित्रों ने सांसद व विधायकों की गाड़ी के आगे लेटकर विरोध प्रदर्शन

बलिया : प्रदेश सरकार से 10 हजार रुपये मानदेय देने के फैसले से आक्रोशित शिक्षामित्रों ने शनिवार को और भी अपने तेवर दिखाए। शिक्षामित्रों ने लोनिवि निरीक्षण भवन में भाजपा के तीन सांसद व तीन विधायकों का
घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मुस्तैदी के बाद भी शिक्षामित्र पीछे हटने को तैयार नहीं हुए। इस दौरान शिक्षामित्रों ने जिले में आए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के वाहन रोकने का भी हरसंभव प्रयास किया लेकिन वह किसी तरह से निकल लिए। इस बीच निरीक्षण भवन से किसी तरह बाहर निकले बैरिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह भी उनके साथ धरने पर बैठ गए। विधायक ने कहा कि सरकार जब 10 हजार दे सकती है तो 40 हजार क्यों नहीं दे सकती। 1उन्होंने कहा कि वह पहले शिक्षक हैं, बाद में विधायक। शिक्षामित्रों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी बात को मुख्यमंत्री से मिलकर प्रमुखता से रखेंगे। सूबे के ऊर्जा व जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा यहां एक सरकारी कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहीं, पहले से आंदोलित शिक्षामित्रों ने ऊर्जा मंत्री का विरोध करने का ऐलान किया था। शिक्षामित्रों की चेतावनी से जिला प्रशासन के भी होश उड़े थे और इसको लेकर नगर भर में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। शुक्रवार की देर शाम प्रशासनिक अधिकारियों ने शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक पंकज सिंह व सह संयोजक सूर्यप्रकाश यादव इत्यादि से वार्ता कर भरोसा दिलाया था कि 20 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से ऊर्जा मंत्री को मिलवाया जाएगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार को शिक्षामित्रों ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर धरना शुरू कर दिया। इसके चलते बीएसए कार्यालय का ताला तीसरे दिन भी नहीं खुला। उधर, प्रशासन ने शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल की सूची भी ले ली। निर्धारित समय पर शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल मंत्री से मिलने लोनिवि डाक बंगला पहुंचा तो पता चला कि मंत्री वापस लौट गए। इतना सुनते ही आक्रोशित शिक्षामित्रों ने डाक बंगला के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी शुरू कर दी। महिला शिक्षा मित्रों के तेवर तो और ही उग्र दिखे। कई महिला शिक्षामित्र भाजपा नेताओं के वाहन के आगे सड़क पर लेट गईं। इसको लेकर अफरातफरी की स्थिति हो गई। डाक बंगला में ही सांसद भरत सिंह, सांसद रवींद्र कुशवाहा व सांसद हरिनारायण राजभर तथा तीन विधायक रहे। आंदोलित शिक्षामित्रों ने जिला मुख्यालय का धरना-प्रदर्शन स्थगित करते हुए दिल्ली की ओर रुख कर दिए।लोनिवि के निरीक्षण भवन के गेट पर भाजपा के पदाधिकारियों के गाड़ी के सामने लेटकर विरोध जताते शिक्षामित्र ’ जागरण’>>लोनिवि के निरीक्षण भवन में घंटों अफरातफरी, लेटे वाहनों के आगे 1’>>ऊर्जा मंत्री के निकल जाने से हळ्ए आक्रोशित, जमकर की नारेबाजीशिक्षामित्रों के साथ धरने पर बैठे विधायक सुरेंद्र सिंह ’ जागरण

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news