Important Posts

सीएम से मिले शिक्षामित्र, मानदेय बढ़ाने से किया साफ इनकार: कहा- मानदेय बढ़ोत्तरी करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं

कानपुर : आंदोलित शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला।
शिक्षामित्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री से वार्ता में समान कार्य का समान वेतन की मांग की गई थी, लेकिन निराशा ही हाथ लगी। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने वाले शिक्षामित्र त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा कि दस हजार रुपये का निश्चित मानदेय ही उन्हें मिलेगा। इसमें बढ़ोत्तरी करना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है। कोर्ट के आदेश पर उनका मानदेय तय किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से समान कार्य समान वेतन के लिए निवेदन किया लेकिन उन्होंने उसे अस्वीकार कर दिया। कहा कि पहले मानदेय 3500 रुपये था जिसे सरकार ने बढ़ाकर दस हजार रुपये कर दिया है। शिक्षामित्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री से उन्हें जो अपेक्षाएं थीं, वह पूरी न होने पर वे दिल्ली की ओर रुख करेंगे। हक की लड़ाई लड़ने के लिए दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में ध्रुव कुमार जायसवाल, श्याम सिंह भदौरिया, मनोज सिंह शामिल रहे। उनका कहना था कि हम लोगों को मुख्यमंत्री से हक मिलने की उम्मीद थी लेकिन अभी तक तो उन्होंने निराश ही किया है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news