Important Posts

Advertisement

यूपी के पाठ्यक्रम में बदलाव जल्द: डिप्टी सीएम बोले- इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा गया, सिर्फ मुगलों-तुर्कों का महिमा मंडन हुआ

हिन्दुस्तान टीम, आगरा बड़ी विडंबना है कि इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। सिर्फ मुगलों, तुर्कों का महिमा मंडन किया गया। यहां का गौरवशाली इतिहास कहीं खो गया।
आगरा को भी सिर्फ मुगलिया इतिहास से जोड़कर देखा जाता है जबकि यहां का पांच हजार साल से ज्यादा पुराना गौरवशाली इतिहास है। इसी गौरव को फिर हासिल करना है।

सूबे में जल्द पाठ्यक्रम में बदलाव होगा जिसमें 70 प्रतिशत हिस्सा एनसीईआरटी से लिया जाएगा। यह तमाम बातें शनिवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने यहां कहीं।उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि शिक्षामित्रों को लेकर सीएम गंभीर हैं। उनका मानदेय साढ़े तीन हजार से बढ़ाकर 10 हजार कर दिया गया है। कोर्ट के आदेश को देखते हुए अभी और दिखवाया जा रहा है कि उनके लिए क्या किया जा सकता है। कहा कि एंटी रोमियो स्क्वायड फेल नहीं हुआ है। मनचले प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं।
पाठ्यक्रम बदलाव के सवाल पर कहा कि सिर्फ 30 प्रतिशत हिस्सा यूपी का होगा, बाकी एनसीईआरटी की किताबों से लिया जाएगा।प्रदेश में खुलेंगे 166 दीनदयाल मॉडल स्कूलडिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में जल्द 166 मॉडल स्कूल खोले जाएंगे। उनका नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल स्कूल होगा।
इनकी रही मौजूदगीजिलाध्यक्ष श्याम भदौरिया, महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, सांसद चौ. बाबूलाल, विधायक योगेंद्र उपाध्याय, जगन गर्ग, डा. जीएस धर्मेश, जितेंद्र वर्मा, चौ. उदयभान सिंह, रामप्रताप चौहान, महेश गोयल, हेमलता दिवाकर, आयुक्त के. राममोहन राव, प्रभारी डीएम रविंद्र कुमार मांदड मंचासीन रहे।पूर्व विधायक केशो मेहरा, जिला महामंत्री सत्यदेव दुबे, प्रशांत पौनियां, प्रदीप भाटी, संतोष सिकरवार, संजीव चौबे, अवधेश रावत, ललित चतुर्वेदी, नवल तिवारी, अशफाक सैफी, सुनीता लूथरा, प्रभूदयाल प्रजापति, सोनू चौधरी, गौरव राजावत, इरफान कुरैशी, बॉबी वर्मा आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news