मिर्जापुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार
तिवारी ने गुरुवार को विकास खंड मझवां और सीखड़ के कई परिषदीय विद्यालयों
का निरीक्षण किया। जिसमें शैक्षिक गुणवत्ता खराब मिलने पर प्रधानाध्यापकों
पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले शिक्षकों का एक दिन
का वेतन काटने का निर्देश दिया।
बीएसए के निरीक्षण में मझवां ब्लॉक
के प्राथमिक विद्यालय कछवां में शिक्षकों ने डायरी नहीं बनाई थी। वहीं
नामांकित 302 में से महज 63 बच्चे मिले। बीएसए ने प्रधानाध्यापक मनोज कुमार
राय के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई और नदारद शिक्षकों का एक दिन का
वेतन काटने का निर्देश दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय कछवां में शिक्षक रेखा
सिंह, राजनारायन सिंह, विश्वंभर विश्वकर्मा, बद्री नरायन, उषा कुमारी,
पंकज दयाल, अनुदेशक विनोद कुमार, ममता कुमारी और श्वेता त्रिपाठी एक कमरे
में बातें करते मिले। विकास खंड सीखड़ के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेडिया
में सहायक अध्यापक मनोज कुमार गौतम बिना अवकाश छुट्टी पर थे। सहचर शरद
कुमार हस्ताक्षर बना कर गायब मिला। शिक्षकों का फोटो युक्त विवरण चस्पा
नहीं था। प्रधानाध्यापक स्नेहलता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की
संस्तुति की। प्राथमिक विद्यालय मेडिया में समायोजित शिक्षामित्र किरन सिंह
11 सितंबर से अनुपस्थित मिली। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरसी में
शिक्षक मुसर्रत जहा, प्रदीप कुमार दूबे, अलका सिंह 13 सितंबर से 14 सितंबर
तक सहचर राकेश कुमार उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर बनाकर गायब मिले। उनका
एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
इनसेट
निरीक्षण में गायब मिले शिक्षामित्र
मिर्जापुर। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी अतुलदत्त तिवारी ने सीखड़ के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कन्या विद्यालय में अनुदेशक रीना देवी नदारद मिलीं। प्राथमिक विद्यालय गौरेया में शिक्षामित्र सुमन सिंह, प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ द्वितीय में शिक्षामित्र गीता देवी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में अनुदेशक प्रदीप कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय जोगी में शिक्षामित्र मनोज कुमार त्रिपाठी गायब मिले। वहीं बीईओ पहाड़ी शशिकांत श्रीवास्तव के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय सीखड़ द्वितीय में शिक्षामित्र कमला नारायण और जितेंद्र पांडेय, प्राथमिक विद्यालय सीखड़ में शिक्षामित्र मनीषा देवी और विनोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में शिक्षामित्र चंदन कुमार अनुपस्थित मिले।
sponsored links:
इनसेट
निरीक्षण में गायब मिले शिक्षामित्र
मिर्जापुर। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी अतुलदत्त तिवारी ने सीखड़ के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कन्या विद्यालय में अनुदेशक रीना देवी नदारद मिलीं। प्राथमिक विद्यालय गौरेया में शिक्षामित्र सुमन सिंह, प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ द्वितीय में शिक्षामित्र गीता देवी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में अनुदेशक प्रदीप कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय जोगी में शिक्षामित्र मनोज कुमार त्रिपाठी गायब मिले। वहीं बीईओ पहाड़ी शशिकांत श्रीवास्तव के निरीक्षण में प्राथमिक विद्यालय सीखड़ द्वितीय में शिक्षामित्र कमला नारायण और जितेंद्र पांडेय, प्राथमिक विद्यालय सीखड़ में शिक्षामित्र मनीषा देवी और विनोद कुमार, प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में शिक्षामित्र चंदन कुमार अनुपस्थित मिले।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines