Important Posts

Advertisement

डीएलएड में दो चरण में ही आधी से अधिक सीटें आवंटित

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 की आधी से अधिक सीटें अभ्यर्थियों को आवंटित कर दी गई हैं। अब केवल 86064 सीटें बची हैं, जिनके लिए अभ्यर्थी मंगलवार से कालेज विकल्प भरेंगे।
तीसरे चरण में तीन लाख रैंक तक वालों को कालेज विकल्प भरने का मौका दिया गया है, यह प्रक्रिया 15 सितंबर तक जारी रहेगी। डीएलएड 2017 के दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी अब सचेत रहे, इस बार ऑनलाइन काउंसिलिंग के कारण तेजी से सीटों का आवंटन हो रहा है। कालेज विकल्प भरने में देर करने वालों को इस बार शायद प्रवेश का मौका नहीं मिल सकेगा। प्रदेश भर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी डायट व निजी कालेजों में इस बार दो लाख 3275 सीटें हैं। उनमें से पहले चरण में 60272 सीटें अभ्यर्थियों को आवंटित की जा चुकी है, दूसरे चरण में 56831 अभ्यर्थियों को कालेज आवंटन सोमवार को किया गया है, वहीं 10197 के फार्म कम मेरिट और कम विकल्प होने के कारण रिजेक्ट कर दिए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डॉ. सुत्ता सिंह ने बताया कि दोनों चरणों को मिलाकर एक लाख 17 हजार 103 सीटें आवंटित हो चुकी हैं, अब केवल 86064 सीटें ही अवशेष बची हैं।दो चरण में ही आधी से अधिक सीटें आवंटित

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news