Important Posts

Advertisement

UP:अखिलेश ने शिक्षामित्रों के साथ जताई सहानभूति तो जवाब मिला-सब आपका ही किया धरा है

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्विटर के जरिए शिक्षामित्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री के 'पिकनिक' वाले बयान पर जवाब दे डाला।
हालांकि उनके इस ट्वीट पर जो प्रतिक्रिया आई उसमें कई यूजर्स ने उल्टा अखिलेश और उनकी पहले की सरकार को ही आड़े हाथों ले लिया।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद समायोजन रद्द होने के बाद सोमवार को प्रदेश भर से आए शिक्षा मित्रों ने अपना सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया। आंदोलन में हजारों की तादाद में आए शिक्षा मित्रों के दर्द का जिक्र करते हुए अखिलेश ने सोमवार को ट्वीट किया, 'लखनऊ में लाखों शिक्षामित्र अपने परिवार के भरण-पोषण और अपने आत्मसम्मान को बचाने के लिए इकट्ठा हुए हैं, पिकनिक के लिए नहीं।'
अपने इस ट्वीट के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री योगी के उस बयान का जवाब दिया, जिसे गोरखपुर में योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में राहुल गांधी के दौरे पर दिया था। उस वक्त योगी ने अखिलेश को भी लपेटे में लेते हुए कहा था कि वह गोरखपुर को 'लखनऊ के शहजादे' या 'दिल्ली के युवराज' के लिए पिकनिक स्पॉट नहीं बनने देंगे।
अखिलेश के इस ट्वीट के बाद प्रतिक्रिया की झड़ी लग गई। कई ने उनका समर्थन किया तो कई ने अखिलेश के इस ट्वीट का जवाब दिया। एक ट्वीट में कहा कि ये सब आपका ही किया धरा है, चौटाला की तरह आपको भी तिहाड़ जेल न. 2 में होना चाहिए था। तो दूसरे ट्वीट में एक यूजर ने लिखा कि आपके बच्चे उस स्कूल में क्यों नही पढ़ रहे, जिसमें शिक्षा मित्र पढ़ाते हैं? आपने वोट बैंक के चक्कर में उन्हें शिक्षक बना दिया जो योग्य नहीं।
ये रहे अन्य ट्वीट्स-
एक यूजर ने ये भी लिखा, 'उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को गोबर से लीपने में आप का योगदान आपके पिता से भी ज्यादा है, इतिहास आपके साथ न्याय करे।'
किसी ने कहा, 'जनता को न्याय जरूर मिलना चाहिए, जिससे वो पिछले 14 सालों से वंचित है पर समस्या तब पैदा हो जाती है जब इनके बीच आप जैसे पिकनिक लवर पहुंच जाते हैं।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वोटबैंक की राजनीति के लिए आपने उन्हें बिना योग्यता के नौकरी दी, और आज कोर्ट ने उन्हें निरस्त कर दिया तो सरकार को कोस रहे हैं। वास्तविकता तो ये है कि बिना योग्यता के इस बेरोजगारी भरे माहौल में अच्छा वेतन पाने वाले रोड पर आ गए हैं।'
वहीं एक अन्य ने लिखा, 'तुम्हें शिक्षामित्र प्रेम ही ले डूबा, भाजपा ये गलती नहीं करेगी।'
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news