Important Posts

Advertisement

UPTET 2017 : टीईटी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की तैयारी कराएगा डायट

गोरखपुर : राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निर्देश के निर्देश पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की निश्शुल्क तैयारी कराएगा।
प्राचार्य बृजेश कुमार के अनुसार अभ्यर्थी एक से 13 सितंबर तक प्रत्येक कार्यदिवस में कक्षा में भाग ले सकते हैं।
कक्षा डायट स्थित राधा कृष्णन हाल में सायं चार से पांच बजे तक संचालित होगी। अध्ययनरत बीटीसी, उत्तीर्ण बीटीसी, उत्तीर्ण उर्दू बीटीसी, उत्तीर्ण विशिष्ट बीटीसी, दो वर्षीय पत्राचार बीटीसी (शिक्षामित्र) और शिक्षक पात्रता परीक्षा-2017 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निश्शुल्क और गैर आवासीय होगा। अभ्यर्थियों को कोई भत्ता आदि देय नहीं होगा। अभ्यर्थी को अपने साथ आवेदन पत्र और बीटीसी प्रमाण पत्र तथा अंक पत्र की छाया प्रति साथ लानी होगी। इस तरह का प्रशिक्षण ब्लाक संसाधन केंद्रों पर भी शुरू कराया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news