Important Posts

Advertisement

25 राज्यों के प्राथमिक शिक्षक जंतर-मंतर पर करेंगे प्रदर्शन, रखेंगे यह मांगें

नई दिल्ली : अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले 25 राज्यों के प्राथमिक शिक्षक पांच अक्टूबर को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे। अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रामचंद्र डबास ने बताया कि देशभर के शिक्षक संगठनों ने मिलकर प्राथमिक शिक्षक संघ तैयार किया है।
जिससे देशभर के 30 लाख से अधिक शिक्षक जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि नई पेंशन योजना बंद करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, छठे वेतनमान की विसंगतियों को दूर करने, सातवें वेतन की सिफारिशों में संशोधन और शिक्षा व शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु राष्ट्रीय प्रारंभिक शिक्षा आयोग का गठन व देश के सभी राज्यों में कार्यरत शिक्षा मित्र, शिक्षाकर्मी, अनुबंधित अध्यापकों को आरटीई एक्ट में आवश्यक संशोधन कर प्रशिक्षण देकर नियमित करने संबंधी मांगों को लेकर देशभर के शिक्षक पांच अक्टूबर को जंतर-मंतर पर जुटेंगे और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मानव संसाधन विकास मंत्री व वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news