Important Posts

Advertisement

प्रदेश की सरकारी नौकरियों में अब खिलाड़ियों मिलेगा 2 प्रतिशत कोटा: मंत्री चेतन चौहान का बयान

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर जनसमस्याओं के निराकरण के लिए पहुंचे कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने लोगों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को उसके निस्तारण के लिए आदेश दिए.

खेल, युवा कल्याण, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान ने जनसहयोग केन्द्र पर पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि सरकारी विभागों में 20 साल बाद खिलाड़ियों को नौकरियों में 2 प्रतिशत का कोटा होगा. विश्वस्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सेंकेण्ड ग्रेड तक की नौकरियां दी जाएंगीं. विश्व प्रतियोगिताओं में मेडल अर्जुन, द्रोणाचार्य, लक्ष्मण, रानी झांसी आदि पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियों के लिए 20 हजार प्रतिमाह पेंशन की व्यवस्था भी होगी.
चेतन चौहान ने कहा कि व्यवसायिक शिक्षा के द्वारा 2 लाख युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य है. 19 प्राइवेट कारपोरेट कम्पनियों से अनुबन्ध किया गया है. आईटीआई केन्द्रों के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया प्रारम्भ हो रही है.

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news