Important Posts

Advertisement

देशभर के दो लाख से अधिक शिक्षकों की नौकरी पर खतरा, जानें कैसे मिलेगी राहत

नोएडा (प्रभात उपाध्याय)। देश भर में 5वीं तक के छात्रों को पढ़ा रहे बीएड डिग्री धारक शिक्षकों को अब छह माह का अनिवार्य ब्रिज कोर्स करना होगा। इसके बगैर वे अप्रशिक्षित माने जाएंगे। केंद्र सरकार ने ब्रिज कोर्स कराने की जिम्मेदारी एनआइओएस (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग) को सौंपी है।

दरअसल, पिछले दिनों केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) में संशोधन किया था। इसके बाद सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में पढ़ा रहे अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए 31 मार्च 2019 तक का आखिरी मौका दिया है।
अभी देश के विभिन्न राज्यों में 14 लाख से ज्यादा अप्रशिक्षित शिक्षक कार्यरत हैं। इसमें से दो लाख से ज्यादा शिक्षक ऐसे हैं जो बीएड करने के बाद पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ा रहे हैं। चूंकि बीएड डिग्री धारक शिक्षक छठवीं कक्षा से उपर के छात्रों को ही पढ़ा सकता है, ऐसे में पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ा रहे शिक्षक अप्रशिक्षित की श्रेणी में आ गए हैं।
अब पूर्णत: अप्रशिक्षित शिक्षकों को एनआइओएस डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) कराएगा, जबकि बीएड डिग्री धारकों को ब्रिज कोर्स (प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम) करना होगा।
दूरस्थ शिक्षा से पूरा होगा कोर्स, स्कूलों पर नहीं पड़ेगा असर
एनआइओएस के अधिकारियों ने बताया कि बीएड डिग्री धारक शिक्षकों के लिए ब्रिज कोर्स का मैटेरियल तैयार कर लिया गया है। एनसीटीई (नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन) ने इसको अप्रूव भी कर दिया है।
दूरस्थ शिक्षा के जरिये छह माह का कोर्स पूरा किया जाएगा, ताकि उन स्कूलों पर कोई असर न पड़े जहां शिक्षक कार्यरत हैं। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षकों को प्रिंट मैटेरियल भेजा जाएगा।
ऑनलाइन मैटेरियल और वीडियो लेक्चर भी उपलब्ध होगा। छह माह बाद शिक्षकों की परीक्षा होगी। एनआइओएस और एनसीटीई पूरी प्रक्रिया की नियमित मॉनीटरिंग करेंगे।
नौ अक्टूबर से शुरू होगा पंजीकरण
बीएड डिग्री धारकों की एनआइओएस में पंजीकरण प्रक्रिया नौ अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। अभ्यर्थी एनआइओएस की वेबसाइट पर 30 अक्टूबर तक पंजीकरण कर सकते हैं। नवंबर के पहले सप्ताह से पठन-पाठन शुरू हो जाएगा। कोर्स की फीस पांच हजार रुपये रखी गई है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के चेयरमैन प्रो. सीबी शर्मा, चेयरमैन का कहना है कि जो बीएड डिग्री धारक शिक्षक पांचवीं तक के छात्रों को पढ़ा रहे हैं उन्हें ब्रिज कोर्स करना होगा। तभी वे प्रशिक्षित माने जाएंगे। एनआइओएस ब्रिज कोर्स कराएगा। इसमें दाखिले के लिए पंजीकरण नौ अक्टूबर से शुरू होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news