Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिक्षा में सुधार को नई शिक्षा नीति की घोषणा दिसंबर में : सत्यपाल सिंह

तिरुअनंतपुरम, प्रेट्र : औपनिवेशिक मानसिकता वाली शिक्षा प्रणाली को दुरुस्त करने वाली नई शिक्षा नीति की घोषणा दिसंबर में की जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री सत्यपाल सिंह ने सोमवार को बताया कि नई नीति पर गहन विचार मंथन जारी है और यह अब अंतिम चरण में है।
भारतीय विचार केंद्र द्वारा आयोजित नेशनल एकेडमिक मीट का उद्घाटन करने बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा, आजादी मिलने के बाद ज्यादातर शिक्षाविदों ने ब्रिटिश और पश्चिमी विद्वानों की नीतियों को अपनाया और जानबूझकर भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचाया। सरकार और शिक्षा प्रणाली के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती इस बात की है कि भारतीयों को औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति कैसे दिलाई जाए और इस क्षेत्र में देश कैसे दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके। कुछ मुद्दे हैं जिनका समाधान किया जाना है, मसलन प्राथमिक स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, उच्च शिक्षा को सस्ता बनाना, ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करना और छात्रों के बीच सामाजिक और क्षेत्रीय असमानताओं को दूर करना। उन्होंने कहा कि कौशल विकास ऐसा क्षेत्र हैं जिस पर सरकार सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है, लेकिन इस दिशा में भी काफी कुछ किया जाना बाकी है। सत्यपाल सिंह ने कहा कि शिक्षा हासिल करने के लिए छात्रों को विदेश जाने से रोकने के लिए उच्च शिक्षण संस्थानों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप ही विकसित करना होगा।
विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 50 प्रतिशत पद रिक्त : सत्यपाल सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के 50 प्रतिशत पद खाली पड़े हैं। दिल्ली विवि में ही 4,000 हजार पद रिक्त हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार कानून में भी बदलाव की जरूरत है क्योंकि इसमें कठोरता का अभाव है। कानून में प्राथमिक शिक्षा का अधिकार तो प्रदान किया गया है, लेकिन माता-पिता अगर अपने बच्चों को स्कूल ही नहीं भेजें तो फिर क्या समाधान है? लिहाजा देश में प्राथमिक शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए काफी कुछ किए जाने की जरूरत है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts