Important Posts

Advertisement

बंद मिले विद्यालय, शिक्षामित्रों से मांगा स्पष्टीकरण

सवांद सहयोगी, सरीला : कस्बा के भेड़ी डाडा गांव के विद्यालयों का खंड शिक्षाधिकारी श्याम प्रकाश यादव ने औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले 9 बजे नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो विद्यालय बंद था।
इस विद्यालय में बृजेश गौतव व शिक्षामित्र ईशा बाजपेई व अवधेश कुमारी की तैनाती है। अधिकारियों के पहुंचने की जानकारी होते ही विद्यालय में पहुंच गए। अध्यापकों के पहुंचते ही एबीएसए ने नाराजगी जाहिर करते हुए फटकार लगाई है। इसके बाद भेड़ी के कन्या प्राथमिक विद्यालय पहुंचे तो नौ बजकर आठ मिनट पर विद्यालय बंद था। इस विद्यालय में दो शिक्षामित्रों की तैनाती है। उर्मिला व रामसेवक दोनों के अनुपस्थित मिलने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय क्योटरा पहुंच गए। जहां पर प्रधानाध्यापक लक्ष्मी नारायण व दो शिक्षामित्रों की तैनाती है। इस विद्यालय में 80 छात्र पंजीकृत हैं लेकिन विद्यालय भवन जर्जर है। जिससे कभी भी कोई घटना हो सकती है। इस विषय पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि इसके लिए विभाग को लिखित सूचना दी गई। लेकिन विभागीय अधिकारी की उदासीनता के चलते अभी तक नहीं कराया गया।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news