Advertisement

संविदा खत्म करने के विरोध पर प्रेरकों का हल्ला बोल: प्रेरकों की प्रमुख मांगें

जागरण संवाददाता, कन्नौज : संविदा खत्म करने के विरोध में प्रेरकों ने बीएसए दफ्तर में धरना देने के बाद कलेक्ट्रेट तक हल्ला बोलकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा।

मंगलवार को आदर्श साक्षरता कर्मी वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजन में प्रेरकों ने बीएसए कार्यालय में धरना दिया। अगुवाई संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक यादव ने की। बताया कि सरकार ने निरक्षरों को साक्षर करने के लिए 2013 में प्रेरकों को नियुक्त किया था। सभी प्रेरक चार साल से काम रहे हैं। इसके बावजूद 30 सितंबर से साक्षरता मिशन योजना का कार्यक्रम खत्म कर दिया गया। इस फैसले से प्रेरक भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। इस मौके पर अजय कुमार, अतुल कुमार, अनीस खां, देवेन्द्र कुमार, ऋतु यादव, रेखा देवी, रीना यादव, सोनी पाल, रामा देवी, अनुराधा, सीमा ¨सह, सपना आदि रहे।
प्रेरकों की प्रमुख मांगें
-प्रेरकों की संविदा को समाप्त न किया जाए।
-योजना समाप्त होने की स्थिति में शिक्षा विभाग में समायोजित किया जाए।
-सभी प्रेरकों को चार वर्ष तक किए गए कार्य का अनुभव प्रमाण पत्र मिले।
-शिक्षा विभाग में नई योजना या नई भर्ती पर प्रेरकों को वरीयता मिले।
-प्रेरकों को अवशेष भुगतान जल्द व एकमुश्त किया जाए।
-विधानसभा चुनाव का पारिश्रमिक दिलाया जाए।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news