इलाहाबाद : यूपीपीएससी ने एक और लंबित परीक्षा परिणाम घोषित किया है। करीब चार वर्ष बाद आयोग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की इकाइयों और डायट में हंिदूी
प्रवक्ताओं के रिक्त 76 पदों के अभ्यर्थियों की सूची जारी की।
सीधी भर्ती से हुए इस चयन का परिणाम रुका हुआ था। सितंबर 2017 में साक्षात्कार कराया। 76 पदों पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया है। परिणाम की सूची में ज्ञानेंद्र कुमार सिंह प्रथम, प्राची शर्मा दूसरा और पूजा उपाध्याय तीसरे स्थान रहीं। आयोग सचिव जगदीश ने बताया कि 2013-14 में प्रवक्ता हंिदूी के रिक्त 76 पदों (एक पद उप्र के अनुसूचित जनजाति, 16 पद अनुसूचित जाति, 21 पद ओबीसी के लिए आरक्षित तथा 38 पद अनारक्षित, क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत एक पद उप्र के स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित, तीन पद भूतपूर्व सैनिक, 15 पद महिला व एक-एक पद दृष्टिबाधित, चलने व सुनने में दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित) पर सीधी भर्ती से चयन को साक्षात्कार चार, पांच, छह, सात और आठ सितंबर 2017 को लिया गया था।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
प्रवक्ताओं के रिक्त 76 पदों के अभ्यर्थियों की सूची जारी की।
सीधी भर्ती से हुए इस चयन का परिणाम रुका हुआ था। सितंबर 2017 में साक्षात्कार कराया। 76 पदों पर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया है। परिणाम की सूची में ज्ञानेंद्र कुमार सिंह प्रथम, प्राची शर्मा दूसरा और पूजा उपाध्याय तीसरे स्थान रहीं। आयोग सचिव जगदीश ने बताया कि 2013-14 में प्रवक्ता हंिदूी के रिक्त 76 पदों (एक पद उप्र के अनुसूचित जनजाति, 16 पद अनुसूचित जाति, 21 पद ओबीसी के लिए आरक्षित तथा 38 पद अनारक्षित, क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत एक पद उप्र के स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रित, तीन पद भूतपूर्व सैनिक, 15 पद महिला व एक-एक पद दृष्टिबाधित, चलने व सुनने में दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित) पर सीधी भर्ती से चयन को साक्षात्कार चार, पांच, छह, सात और आठ सितंबर 2017 को लिया गया था।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines