Important Posts

Advertisement

UPTET 2017 के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारियां

हिन्द न्यूज़ डेस्क| उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2017) के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाने को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक
कार्यालय ने विद्यालयों से आधारभूत सूचनाएं मांगी हैं. बता दें कि यूपीटेट 2017 का आयोजन 15 अक्टूबर को होगा. जिले में करीब 35,500 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है. इनमें जूनियर के लिए करीब 26,000 और प्राइमरी के लिए लगभग 9,500 अभ्यर्थी हैं. इन सभी के लिए परीक्षा केंद्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

अभी तक अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र निर्धारित नहीं किए गए हैं. जल्द ही परीक्षा केंद्र निर्धारित कर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. एक अनुमान के मुताबिक राजधानी लखनऊ में अभ्यर्थियों के लिए करीब 60 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. एक केंद्र पर कम से कम 400 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे.
परीक्षा केंद्रों में राजकीय, अनुदानित समेत वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों को भी शामिल किया जाएगा. जिन विद्यालयों की धारण क्षमता ज्यादा है, उन्हीं को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news