10 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती : दिन भर रहा इंतजार, नहीं आए अभ्यर्थी

संतकबीर नगर : बेसिक शिक्षा विभाग में विशेष शिक्षा योग्यता वालों अभ्यर्थियों की काउंसि¨लग शनिवार को भी हुई। न्यायालय के आदेश पर डायट में हो रही काउंस¨लग में दो दिनों में अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने उपस्थिति नहीं दर्ज कराई है। पूरे अभ्यर्थियों के इंतजार में टकटकी लगी रही।
काउंस¨लग में 10 हजार सहायक अध्यापक के अभ्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। इसमें खंड शिक्षाधिकारी प्रमोद कुमार त्रिपाठी, उर्दू शिक्षक शोएब अहमद सिद्दिकी के साथ विजय कुमार, रघुवंश मणि यादव काउंस¨लग की व्यवस्था में लगे रहे। सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक इंतजार होता रहा है।
बीएसए डा. माया ¨सह ने बताया कि

सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया के न्यूनतम कट आफ मेरिट से ऊपर है उनकी काउंस¨लग होनी है। कट आफ मेरिट 55.65 में अभी उमेश ¨सह, उस्मान खान, वाई यादव शामिल है। मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ भी सकती है। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर काउंसलिंग कराई जाएगी। जिन्होंने डीए के तहत आवेदन किया है, तथा 10 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया केन्यूनतम कट आफ मेरिट से ऊपर अपने समस्त मूल शैक्षिक अभिलेखों निवास, जाति, प्रमाण पत्रों के साथ डायट पर 10 बजे उपस्थित हो। काउंस¨लग में उपस्थित न होने चयन संभव न होगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news