Important Posts

Advertisement

शिक्षक बनने के लिए तीन घंटे में लिखने होंगे 150 प्रश्नों के उत्तर

उत्तर प्रदेश में सहायक अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। इसके लिए प्रदेश सरकार ने नए गाइडलाइन्स जारी किए हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के बाद परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के रिक्त पदों पर प्रस्तावित भर्ती के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इस परीक्षा में भाषा के तहत कक्षा 12 स्तर तक की हिंदी एवं अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक अध्ययन तथा डीएलएड पाठ्यक्रम स्तर के शिक्षण कौशल, बाल मनोविज्ञान, सूचना तकनीकी, जीवन कौशल प्रबंधन एवं अभिवृत्ति को शामिल किया गया है।

150 अंकों की शिक्षक भर्ती परीक्षा तीन घंटे की होगी और इसमें सभी प्रश्न अतिलघु स्तरीय होंगे। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को शिक्षक भर्ती परीक्षा का प्रारूप जारी कर दिया। परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के 68,500 पदों पर भर्ती होनी है। इसमें वही अभ्यर्थी शामिल होंगे, जो टीईटी परीक्षा में सफल होंगे।

टीईटी में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए हैं। अभी तक टीईटी के बाद एकेडमिक मेरिट के आधार पर शिक्षकों की भर्ती होती थी, लेकिन इस बार सरकार ने टीईटी के बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा कराने की योजना बनाई। शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्न बहुविकल्पीय न होकर सभी अतिलघु स्तरीय होंगे। टीईटी का परिणाम 30 नवंबर तक आने की संभावना है। उसके बाद शिक्षक भर्ती परीक्षा के आयोजन की तैयारी होगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news