Important Posts

Advertisement

बंद मिले स्कूलों के 15 शिक्षक, शिक्षामित्रों को सेवा समाप्ति का नोटिस

पीलीभीत। जिले के परिषदीय विद्यालय मेें शैक्षिक गुणवत्ता समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेने निकले बीएसए को निरीक्षण के दौरान पूरनपुर ब्लॉक के पांच प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल बंद मिले थे। बीएसए ने इन स्कूलों में तैनात 15 शिक्षक, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है।

बीएसए डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि नौ अक्तूबर को पूरनपुर के प्राथमिक विद्यालय धर्मापुरकलां, प्राथमिक विद्यालय बंजरिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुजफ्फरनगर, उच्च प्राथमिक विद्यलय निजामपुर उर्फ लाह और उच्च प्राथमिक विद्यालय धर्मापुर का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान यह सभी विद्यालय निर्धारित समय पर बंद होना पाए गए थे। विद्यालयों में तैनात, शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र और अनुदेशक भी गैरहाजिर मिले थे। उन्होंने बताया कि लापरवाही पर शिक्षक कृष्णस्वरूप शुक्ला, योगेश कुमार, विपिन दीक्षित, रश्मि तिवारी, शिक्षामित्र शिवानी देवी, शशि देवी, रामगोपाल शर्मा, रंजीत सिंह, रेखा शुक्ला, अनुदेशक प्रीती देवी, माया देवी, विनोद कुमार, अल्पना देवी, संतोष दास को सेवा समाप्ति को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है। संतोषजनक जवाब न मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी जिलाधिकारी को भी दे दी गई है। इधर बीएसए की इस कार्रवाई से शिक्षक-शिक्षिकाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news