Important Posts

Advertisement

16448 सहायक अध्यापक भर्ती में जिले में 5 शिक्षिकाओं की नियुक्ति निरस्त: प्रथम वरीयता के लिए सीतापुर में आवेदन कर पाई थी नौकरी

सीतापुर : 16448 सहायक अध्यापक भर्ती में गाजियाबाद जिले में पांच सीटें होने के बाद भी सीतापुर में प्रथम वरीयता के लिए आवेदन कर नियुक्ति लेना शिक्षिकाओं को भारी पड़ गया।
एक युवक की शिकायत पर प्रकरण की जांच हुई तो सच्चाई सामने आ गई। जिला चयन समिति के निर्णय के बाद बीएसए अजय कुमार ने पांच शिक्षिकाओं के नियुक्त पत्र बुधवार को निरस्त कर दिए। बर्खास्त गाजियाबाद तथा एक हापुड़ जिले की निवासिनी हैं। 1गाजियाबाद की कु. कविता, पूनम कुंतल, नीतू शम्मी व युक्ति गुप्ता व हापुड़ की रूबी कटारिया ने न्यू आदर्श इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन लोनी गाजियाबाद से बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त किया था। 16448 सहायक अध्यापक भर्ती में का विज्ञापन तीन सितंबर 2011 को जारी किया गया था। जिसमें प्रदेश में महज हापुड, बागपत व जालौन में एक भी पद नहीं थे, जबकि गाजियाबाद के लिए पांच सीटें थीं। शिक्षक भर्ती के शासनादेश में कहा गया है कि अभ्यर्थी ने जहां से प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उसे वहीं का माना जाए।
ऐसे में गाजियाबाद जिले से बीटीसी करने वाले अभ्यर्थी सीतापुर जिले से प्रथम वरीयता के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे। इसकी शिकायत विकास गुप्ता समेत अन्य ने पांचों शिक्षिकाओं के विरुद्ध शिकायत की थी। इस मामले में बीएसए ने प्राचार्य डायट गाजियाबाद को पत्र लिखकर सुझाव मांगा था। डायट प्राचार्य हापुड़ का पत्र आने के बाद बीएसए ने सभी शिक्षिकाओं को नोटिस दिया था। स्पष्टीकरण आने के बाद उन पर जिला चयन समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी पांचों शिक्षिकाओं के नियुक्ति पत्र निरस्त कर दिए जाएं। 1’>>प्रथम वरीयता के लिए सीतापुर में आवेदन कर पाई थी नौकरी1’>>गाजियाबाद जिले में थी पांच सीटें, चयन समिति ने लिया निर्णय

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news