Important Posts

Advertisement

टीईटी -2017 का परिणाम निर्धारित तिथि पर घोषित होना मुश्किल

मित्रों, जैसा कि टीईटी -2017 के मूल्यांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी हैं लेकिन अभी भी जो परीक्षार्थी  दो या दो से अधिक अंको से अनुत्तीर्ण हो रहे हैं वे सभी लोग रोज परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय पहुंच रहे हैं तथा साक्ष्य के साथ फाइनल उत्तरमाला में गलतियां का उजागर कर रहे हैं..
परीक्षा नियामक प्राधिकारी के सचिव महोदया जी को भी समझ में आ गया है कि इतनी ज्यादा आपत्ति आना एवं कई विवादास्पद प्रश्नों व आउट आफ पाठ्यक्रम पर बार आपत्ति करना, कहीं न्यायालय में प्रकरण लम्बित न हो जाये..
योगी सरकार के आदेशानुसार परीक्षा नियामक प्राधिकारी महोदया जी, निर्धारित समय पर ही उक्त परिणाम घोषित करने हेतु दृढ़ संकल्प है...लेकिन विवादास्पद होने के भय से पुनः संशोधन करने पर भी विचार कर रही है.. इसलिए पुनः अन्य विषय विशेषज्ञों से उक्त परीक्षा में आये हुए प्रश्नों के उत्तरमाला परीक्षण करवा रही हैं...
उम्मीद है कि परीक्षण के बाद.. कई प्रश्नों के उत्तर में पुनः संशोधन हो सकता है...
इस परिस्थिति में परिणाम निर्धारित तिथि पर घोषित होना मुश्किल लग रहा है...
जो परीक्षार्थी असंतुष्ट है, वह इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका योजित करने की तैयारी प्रारंभ कर दियें हैं.. इसी सप्ताह में कई याचिकाएं उक्त प्रकरण पर योचित हो जाएगी...
उक्त जानकारी के साथ
जय महाकाल
*प्रदीप पाल, नगर क्षेत्र इलाहाबाद*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news