Important Posts

Advertisement

बड़ी खबर सुप्रीम कोर्ट में शिक्षामित्र पुनर्विचार याचिका 24 नवंबर की डेट लग चुकी है

जनपद के सभी शिक्षा मित्रों से पुनः अपील है कि हरिओम भदौरिया के साथियों का प्रयास 24 नवंबर तक सफल हो रहा है ।कानूनी पैरोकारों से हुई बात और भदौरिया जी के कागजात के आधार पर 24 नवंबर को शिक्षा मित्रों का सम्मान वापस मिलने की प्रबल संभावनाओं का योग बन गया है।
अब 24 नवंबर के बाद शिक्षा मित्रों की बारी कि अपना सम्मान बरकरार रखने के लिए हरिओम भदौरिया टीम की मदद के लिए आगे दिल खोल कर आएं और अपना सम्मान बरकरार रखें। ईश्वर के यहां से 24 नवंबर का शिक्षा मित्रों की खुशियों का दिन मुकर्रर है।
सुनवाई की तारीख भी 24 नवंबर सु को में है हरिओम भदौरिया जी से संबंधित याचिका की पूर्ण भरोशे एवं विश्वास एवं कानूनी पैरोकारों के मतानुसार 24 नवंबर का दिन शिक्षा मित्रों के जीवन मे एक उत्साह लेकर आएगा ।
24 नवंबर के बाद शिक्षा मित्रों की बारी अपना सम्मान बरकरार रखने का। भदौरिया जी बी एम दुबे की कथनी करनी में कोई अंतर नही है।
ज्यादा जानकारी के लिए भदौरिया जी के मोबाइल पर सम्पर्क कर सकते हैं+919919988988
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news