कन्नौज : 31 दिसंबर तक हर हाल में बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक कराने होंगे। एक जनवरी से बिना आधार कार्ड वाले खातों के लेनदेन पर रोक लगाई जा सकती है।
वित्त मंत्रलय व केंद्र सरकार ने बैंक अधिकारियों को गाइड लाइन भेजी है। आधार के साथ पैनकार्ड नंबर (परमानेंट एकाउंट नंबर) भी देने की अनिवार्यता पर फोकस है। फिलहाल पैन कार्ड पर अभी उतना जोर नहीं है जितना आधार कार्ड को लेकर किया गया है।1जिले में निजी व सरकारी 24 बैंकों की नगर व ग्रामीण इलाकों में 132 शाखाएं हैं। करीब 20 लाख खाताधारक इनसे जुड़े हैं।
इनमें 30 फीसद खाते अब तक आधार कार्ड से लिंक नहीं हुए हैं। फरमान पर अमल किया गया तो हजारों खाताधारकों को झटका लगना तय है। वित्त एवं राजस्व विभाग की अधिसूचना में इसको लेकर कड़ी चेतावनी दी गई है। 1मुश्किल में बैंक आफ बड़ौदा व ग्रामीण बैंक के ग्राहक 1बैंक आफ बड़ौदा व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के खाता धारक ज्यादा मुश्किल में हैं। जिले में बैंक आफ बड़ौदा की पांच शाखाएं हैं। इनमें आधार फी¨डग की स्थिति काफी खराब है। 20 हजार खाता धारकों में 4500 खाते आधार से लिंक नहीं हैं।1 शाखा प्रबंधकों के मुताबिक इनके अब तक आधार नहीं बने हैं। यही हाल आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का है। ग्रामीण बैंक की 44 शाखाएं हैं। 6,50,000 खाता धारकों में 50 फीसद बिना आधार के हैं। अधिकांश किसानों ने आधार की अनिवार्यता नहीं समझी। इससे आधार कार्ड नहीं बनवाए जबकि कई आधार का गलत इस्तेमाल न हो जाए इस डर से खाता लिंक नहीं करा रहे हैं वहीं, को-आपरेटिव बैंक की स्थिति बेहद खराब है। नौ शाखाओं में अधिकांश खाता धारकों के पास आधार कार्ड नहीं हैं। इस कारण लोगों को समय पर ऋण मोचन का लाभ भी नहीं मिल सका है। इसी तरह बाकी बैंक शाखाओं पर भी दिक्कत होनी तय है।
बोले जिम्मेदार,1‘‘एक जून तक सभी खाते आधार से लिंक कराने थे। कोर्ट में याचिका के आधार पर तारीख बढ़ी थी। अब अब 31 मार्च 2018 तक सभी खाते आधार कार्ड से लिंक कराने होंगे हालांकि अभी तक 31 दिसंबर 2017 तक लिंक कराने का खाका खींचा गया है। - परमाल सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक1‘‘बैंक आफ बड़ौदा को वित्त मंत्रलय एवं केंद्र सरकार की तरफ से निर्देश मिल चुके हैं। 31 दिसंबर तक सभी बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक कराने का हवाला दिया गया है। -अशोक श्रीवास्तव, अधिवक्ता/बैंक सलाहकार।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
वित्त मंत्रलय व केंद्र सरकार ने बैंक अधिकारियों को गाइड लाइन भेजी है। आधार के साथ पैनकार्ड नंबर (परमानेंट एकाउंट नंबर) भी देने की अनिवार्यता पर फोकस है। फिलहाल पैन कार्ड पर अभी उतना जोर नहीं है जितना आधार कार्ड को लेकर किया गया है।1जिले में निजी व सरकारी 24 बैंकों की नगर व ग्रामीण इलाकों में 132 शाखाएं हैं। करीब 20 लाख खाताधारक इनसे जुड़े हैं।
इनमें 30 फीसद खाते अब तक आधार कार्ड से लिंक नहीं हुए हैं। फरमान पर अमल किया गया तो हजारों खाताधारकों को झटका लगना तय है। वित्त एवं राजस्व विभाग की अधिसूचना में इसको लेकर कड़ी चेतावनी दी गई है। 1मुश्किल में बैंक आफ बड़ौदा व ग्रामीण बैंक के ग्राहक 1बैंक आफ बड़ौदा व आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के खाता धारक ज्यादा मुश्किल में हैं। जिले में बैंक आफ बड़ौदा की पांच शाखाएं हैं। इनमें आधार फी¨डग की स्थिति काफी खराब है। 20 हजार खाता धारकों में 4500 खाते आधार से लिंक नहीं हैं।1 शाखा प्रबंधकों के मुताबिक इनके अब तक आधार नहीं बने हैं। यही हाल आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का है। ग्रामीण बैंक की 44 शाखाएं हैं। 6,50,000 खाता धारकों में 50 फीसद बिना आधार के हैं। अधिकांश किसानों ने आधार की अनिवार्यता नहीं समझी। इससे आधार कार्ड नहीं बनवाए जबकि कई आधार का गलत इस्तेमाल न हो जाए इस डर से खाता लिंक नहीं करा रहे हैं वहीं, को-आपरेटिव बैंक की स्थिति बेहद खराब है। नौ शाखाओं में अधिकांश खाता धारकों के पास आधार कार्ड नहीं हैं। इस कारण लोगों को समय पर ऋण मोचन का लाभ भी नहीं मिल सका है। इसी तरह बाकी बैंक शाखाओं पर भी दिक्कत होनी तय है।
बोले जिम्मेदार,1‘‘एक जून तक सभी खाते आधार से लिंक कराने थे। कोर्ट में याचिका के आधार पर तारीख बढ़ी थी। अब अब 31 मार्च 2018 तक सभी खाते आधार कार्ड से लिंक कराने होंगे हालांकि अभी तक 31 दिसंबर 2017 तक लिंक कराने का खाका खींचा गया है। - परमाल सिंह, जिला अग्रणी प्रबंधक1‘‘बैंक आफ बड़ौदा को वित्त मंत्रलय एवं केंद्र सरकार की तरफ से निर्देश मिल चुके हैं। 31 दिसंबर तक सभी बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक कराने का हवाला दिया गया है। -अशोक श्रीवास्तव, अधिवक्ता/बैंक सलाहकार।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 تعليقات