Important Posts

Advertisement

रिटायर्ट सरकारी शिक्षकों से काम लेने के विरोध में एबीवीपी, शिक्षकों की सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष हुई तो होगा आंदोलन

जागरण संवाददाता, लखनऊ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने माध्यमिक स्कूलों में रिटायर शिक्षकों को नियुक्त कर दोबारा काम लेने के फैसले का विरोध किया है।
एबीवीपी ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर ऐसा हुआ तो वह आंदोलन करेंगे। वहीं डिग्री कॉलेज व विश्वविद्यालय शिक्षकों की सेवानिवृत्त आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष की गई तो वह सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि वह रिटायर शिक्षकों से दोबारा काम लेने की नीति को लागू न करें।

एबीवीपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रमेश गढ़िया और प्रदेश संगठन मंत्री सत्यभान सिंह भदौरिया ने बताया कि अगर इस फैसले पर रोक नहीं लगी तो सभी जिलों में एबीवीपी एक साथ प्रदर्शन करेगी। क्योंकि बीएड, बीटीसी व टीईटी पास तमाम बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं और दूसरी ओर सरकार रिटायर शिक्षकों से दोबारा काम लेने की नीति तैयार कर रही है। पहले सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन होगा और उसके बाद पूरे प्रदेश से एबीवीपी कार्यकर्ता एकजुट होकर लखनऊ में प्रदर्शन करेंगे।

’>>माध्यमिक स्कूलों में सेवानिवृत्त शिक्षकों को दोबारा काम में रखने का करेंगे विरोध

’>>शिक्षकों की सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष हुई तो होगा आंदोलन

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news