Important Posts

Advertisement

सचिव को भेजी 77 फर्जी शिक्षकों की सूची

मैनपुरी। एसआईटी की जांच के बाद शुरू हुई बीएड के फर्जी शिक्षक भर्ती की जांच में जारी है। गुरुवार को 77 फर्जी शिक्षकों की सूची तैयार करने के बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेज दी गई। इन शिक्षकों को सेवा समाप्ति के नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं।
बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में अब तक की जांच में 77 शिक्षक फर्जी पाए गए हैं। इन फर्जी शिक्षकों की सूची सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेज दी गई है।

वहीं, करीब दो दर्जन शिक्षकों ने जांच के लिए अपने अभिलेख जमा नहीं किए हैं। इन शिक्षकों की सर्विसबुक व नियुक्ति फाइलें मंगाई गई हैं। फर्जी शिक्षक जांच से जनपद में पिछले 17 दिनों से हड़कंप है। गुरुवार को फर्जी शिक्षकों के नाम जानने के लिए बीएसए कार्यालय पर बड़ी संख्या में शिक्षक पहुंचे लेकिन अभी तक सूची को सार्वजनिक नहीं किया गया।


बीएसए विजय प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में कार्यरत 77 शिक्षकों को फर्जी पाया गया है। इनकी सूची सचिव बेसिक शिक्षा परिषद को भेज दी गई है। साथ ही इन शिक्षकों को सेवा समाप्ति के नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। आगे जैसे ही निर्देश मिलेंगे उनका पालन किया जाएगा।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news