Important Posts

Advertisement

न्यू पेंशन स्कीम की कटौती पर उठाया सवाल

कुशीनगर: माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश मिश्र ने शिक्षकों के वेतन से नई पेंशन योजना के तहत हर माह होने वाली कटौती पर सवाल खड़ा किया है। कहा कि नियमित रूप से वेतन का दस फीसद काटा जा रहा है, लेकिन अपना अंशदान सरकार जमा नहीं कर रही है।
शिक्षकों की गाढ़ी कमाई का यह धन कहां जा रहा है, किस खाते में जमा हो रहा है। इसका लेखा-जोखा माध्यमिक शिक्षा विभाग के पास नहीं है। जिससे शिक्षकों में असंतोष व आक्रोश है। प्रदेश उपाध्यक्ष सोमवार को माध्यमिक शिक्षक संघ व अटेवा-पेंशन बचाओ मंच की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। 15 माह बाद भी न्यू पेंशन स्कीम के तहत की गई कटौती का कोई लेखा-जोखा विभाग के पास नहीं है। शिक्षक अपने धन को लेकर ¨चतित हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष ने इसमें घोटाले की आशंका जताते हुए हिसाब मांगा है। संघ के प्रदेश संगठन मंत्री व अटेवा के राजीव यादव ने कहा कि यदि एनपीएस के पैसे का लेखा-जोखा सही तरह से विभाग नहीं कर पा रहा है तो एनपीएस की कटौती बंद कर देनी चाहिए। कहा कि नगर निकाय चुनाव तक न्यू पेंशन स्कीम का लेखा-जोखा ठीक नहीं किया गया तो जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जोरदार ढंग से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक को जगमोहन तिवारी, सुरेंद्र कुमार ¨सह, आस नारायन राय ने भी संबोधित किया। बैठक में अजय ¨सह, मृगेंद्र राव, विशाल राव, संजय ¨सह, संजीव कुमार ¨सह, रमेश कुमार, आलोक शुक्ल, राहुल विश्वकर्मा, अभय ¨सह, आनंद शुक्ल, शंकर शरण दूबे आदि शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news