Important Posts

Advertisement

नकल कराने का ठेका लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश: दर्जनों डिवाइस, ब्लूटूथ, चिप, डिवाइस स्टीकर, ओएमआर शीट बरामद

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट की ग्रुप सी और डी परीक्षा में नकल कराने का ठेका लेने वाले गिरोह का एसटीएफ ने पर्दाफाश किया है। कई दिनों की निगरानी के बाद शनिवार को सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इन शातिरों ने इलाहाबाद, भदोही, मीरजापुर के दर्जनों लोगों से तीन से पांच लाख रुपये परीक्षा पास कराने के नाम पर लिए थे। आरोपी टीईटी परीक्षा में भी नकल का ठेका लेते हैं। 1यह परीक्षा 12 नवंबर रविवार को होनी है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह चौहान के मुताबिक, सूचना मिली कि हाईकोर्ट की परीक्षा में नकल कराने वाला एक गिरोह शहर में डेरा डाले है। निगरानी में जुटे एसटीएफ इंस्पेक्टर अजय सिंह की टीम ने सटीक सूचना पर शनिवार सुबह कर्नलगंज पुलिस के साथ टीम ने मैरी लूकस स्कूल के पास घेराबंदी कर गिरोह के चार सदस्यों को दबोच लिया। गिरोह का सरगना मनीष मिश्र पुत्र दयाशंकर निवासी औंता, मेजा इलाहाबाद साथियों को डिवाइस, चिप, ब्लूटूथ आदि देने आया था। पूछताछ में परीक्षा में नकल कराने के हाईटेक इंतजाम का पर्दाफाश हुआ। इंस्पेक्टर अजय सिंह के मुताबिक, गिरोह ने पास कराने की गारंटी देते हुए तीन से सात लाख रुपये तक वसूले थे। इनके पास से दर्जनों लोगों की आइडी, एडमिट कार्ड आदि मिले हैं। जिन लोगों से रुपये हासिल हो चुके थे, सरगना शनिवार को उन्हें डिवाइस, चिप आदि देता ताकि रविवार की परीक्षा में उसे इस्तेमाल किया जा सके। पकड़े गए शातिरों में मनीष मिश्र पुत्र दयाशंकर मिश्र निवासी औंता, मेजा इलाहाबाद, सुनील कुमार उपाध्याय पुत्र श्याम नारायण उपाध्याय निवासी महुआपुर सुरियावां भदोही, कृष्ण कांत दुबे पुत्र अरविंद दुबे निवासी उमरहा, औराई भदोही और राजकुमार यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी तिवारीपुर करछा मीरजापुर शामिल हैं।
इलाहाबाद, भदोही, मिर्जापुर के चार शातिर गिरफ्तार1’>>दर्जनों डिवाइस, ब्लूटूथ, चिप, डिवाइस स्टीकर, ओएमआर शीट बरामद

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news