Important Posts

शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार की कर इविवि से वापस लौटी जांच कमेटी, जल्द सौंपेगी रिपोर्ट

इलाहाबाद : इविवि की शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार, केवल साक्षात्कार के आधार पर हो रही शिक्षक भर्ती जैसे गंभीर आरोपों के बीच मानव संसाधन विकास मंत्रलय (एमएचआरडी) द्वारा भेजी गई जांच कमेटी बुधवार की दोपहर वापस लौट गई। जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तैयार की ली है।
माना जा रहा है कि एक से दो दिनों के भीतर वह मानव संसाधन विकास मंत्रलय को रिपोर्ट दे देगी। इसके बाद आरोपों की आगे की जांच के लिए हाईपावर कमेटी के गठन की संभावना है। इविवि में एकेडमिक, वित्तीय व प्रशासनिक ऑडिट करके के लिए एमएचआरडी की सेंट्रल एक्सपर्ट कमेटी पिछले दो दिनों से विश्वविद्यालय में डेरा डाले हुए थी। कमेटी ने छात्रवास, लाइब्रेरी का भी दौरा कर वास्तविकता जानने की कोशिश की। कमेटी में आइआइएससी बंगलुरू के प्रो. गौतम देशी राजू की अध्यक्षता व संयोजक प्रो. केपी पांडियन की अगुवाई में पहुंची कमेटी ने शिक्षक भर्ती, हॉस्टल की समस्या, वित्तीय अनियमितताओं आदि की पड़ताल की है। शिक्षकों, अधिकारियों एवं छात्रों ने कमेटी से मिलकर अपनी बात रखी है। कमेटी अपनी रिपोर्ट जल्द ही एमएचआरडी को सौंपेगी। 1कमेटी से ये की गई हैं प्रमुख शिकायतें ’>> हास्टल एलाटमेंट और पजेशन में हो रही देरी, कुर्सी मेज और फर्नीचर न मिलना ’ ठेके पर प्राईवेट मेस का संचालित होना, साफ-सफाई न होना ’ शिक्षक भर्ती में भ्रष्टाचार के आरोप ’ साक्षात्कार द्वारा शिक्षक भर्ती ’ शिक्षक भर्ती में स्क्रीनिंग प्रक्रिया में मनमानी, एक्सपटर्स के नाम में गोपनीयता न होना ’ सेलेक्शन से पहले ही चहेतों के चयन और उनके नाम वायरल होने का आरोप ’ विश्वविद्यालय को यूजीसी से मिलने वाले पैसे का पूरा उपयोग न कर पाना ’ दीक्षांत समारोह का आयोजन न होना ’ वाईफाई सुविधा का सही से न चलना ’लाईब्रेरी से सभी को किताबें न इश्यू होना ’ विश्वविद्यालय में शोध के दाखिले में लेटलतीफी व प्रशासनिक लचरता एवं संवादहीनता प्रमुख शिकायतें हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news