Important Posts

फर्जी शिकायत करके महिला शिक्षामित्र का किया जा रहा मानसिक शोषण

फर्जी शिकायत कर मानसिक शोषण का आरोप

ललितपुर (ब्यूरो)। विकासखंड जखौरा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय माड़री में तैनात महिला शिक्षामित्र ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। इसमें महिला शिक्षामित्र ने कुछ लोगों पर आपसी रंजिश के चलते फर्जी शिकायतें करने की बात कही है। इसके अलावा उसने अपनी नौकरी के संबंध में समस्त सबूत भी पेश किए हैं।
प्राथमिक विद्यालय माड़री में तैनात शिक्षामित्र लक्ष्मी नायक ने डीएम व जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह को सौंपें पत्र में बताया कि कुछ लोगों ईर्ष्या भाव के चलते उसकी फर्जी शिकायतें कर उसके शिक्षामित्र पद पर हुए चयन को फर्जी बता रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि इससे पूर्व में विपक्षियों ने तत्कालीन जिलाधिकारी व मंडलायुक्त से भी शिकायत की थी। इसके संबंध में विगत 24 जून 2015 को उप जिलाधिकारी की जांच आख्या में और 07 जुलाई 2015 को जिलाधिकारी द्वारा मंडलायुक्त को भेजी गई जांच आख्या में मेरे और बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति संबंधी पेश किए गए दस्तावेजों को सही पाया था। अब पीड़िता का आरोप है कि विपक्षियों द्वारा उसका मानसिक शोषण किया जा रहा है। महिला ने समस्त जांच आख्या की छायाप्रति व अन्य साक्ष्य जिलाधिकारी के समक्ष पेश कर मामले की निष्पक्ष जांच कराने और फर्जी शिकायत करने वाले विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news