Important Posts

Advertisement

शिक्षकों के सुख-दुख में साथ खड़ा रहेगा संगठन

अमरोहा : शिक्षकों की समस्याओं को लेकर संगठन गंभीर है। प्रदेश में अगर किसी भी शिक्षक को कोई समस्या होगी तो संगठन साथ खड़ा होगा। किसी भी जिले में शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षकों की हर समस्या के लिए संगठन पूरी मदद करेगा।

यह विचार जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री नरेश कौशिक ने प्रेम बिहार कालोनी में संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में व्यक्त किए। इस दौरान जिले के पदाधिकारियों ने उन्हें यहां की समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। कहा सभी ब्लाक अध्यक्ष व मंत्री अपने ब्लाकों के शिक्षकों के एरियर को बीईओ के माध्यम से लेखा दफ्तर पहुंचा दें। इसमें अगर कोई परेशानी आती है तो जिले के पदाधिकारियों को अवगत कराए।

कहा संघ का पूरा प्रयास है कि किसी भी शिक्षक को कोई परेशानी न हो मगर शिक्षक को भी अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए। समय से स्कूल जाएं और बच्चों को शिक्षा दें। जिला संयोजक विकास चौहान ने कहा शिक्षा विभाग में रिश्वत को खेल बंद होना चाहिए। किसी भी शिक्षक का कार्य पेंडिग न हो इसके लिए हम पूरा प्रयास करते हैं। इस मौके पर धनीराम, यासीन, भूपेंद्र, निर्देश कुमार आदि मौजूद रहे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news