Important Posts

सीएम योगी बोले, युवाओं को बिना भेदभाव के देंगे नौकरी

रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं को बिना भेदभाव के नौकरी देंगे। जो युवा योग्य होगा उसे अपनी प्रतिभा के आधार पर नौकरी मिलेगी।
सीएम ने प्रदेश में दिसंबर में पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की भी बात कही। वह गुरुवार को आजमगढ़ के डीएवी मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

सूबे में शिक्षकों की भर्ती जल्द

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पौने दो लाख शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। जिले की दो नगरपालिकाओं व 11 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की, कहा कि केंद्र व राज्य में हमारी सरकार है और  सरकारें पैसा देंगी लेकिन विकास की गंगा सूबे के 652 स्थानीय निकाय ही बहाएंगी।

सूबे में 13 स्मार्ट शहर बनेंगे

सीएम योगी ने अपने संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सूबे में जल्द ही 13 स्मार्ट सिटी बनाने जा रही है। सड़की पटरी व्यवसाइयों को नुकसान पहुंचाए बिना अतिक्रमण मुक्त साफ सुथरा नगर बनाने का वादा किया। साथ ही इससे प्रभावित होने वाले छोटे दुकानदारों के पुनर्वास की भी योजना बनाई जा रही है।

भाजपा की सरकार में सलाखों के पीछे अपराधी

सीएम योगी अपने 28 मिनट के संक्षिप्त भाषण में अपनी सरकार के कामकाज की चर्चा भी की, कहा भाजपा सरकार के इस छोटे से कार्यकाल में अपराधी या तो सलाखों के पीछे है या फिर जेल में है। आज व्यापारी चैन से अपना व्यवसाय कर रहा है। व्यापारियों को सरकार सुरक्षा की गारंटी दे रही है। आज अपराधी यदि किसी गरीब की जमीन पर कब्जा कर रहा है तो उसकी संपत्ति को जब्त करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस कार्यकाल में एक भी दंगा पूरे प्रदेश में अब तक नहीं हुआ है सभी लोग चैन से सांस ले रहे हैं। इस मौके पर शिव कुमार पाठक, उपेंद्र शुक्ला, हौसला प्रसाद उपाध्याय, सांसद नीलम सोनकर आदि ने भी प्रत्याशी अजय सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news