Important Posts

Advertisement

मेरठ- सीएम दौरे पर, शिक्षक भर्ती बहाल करने की मांग

मेरठ – एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा और बाहर शिक्षक भर्ती बहाल करने की मांग को लेकर अभियार्थी का प्रदर्शन। कुछ ऐसा ही नजारा है मेरठ में सीएम योगी की जनसभा का।
जहां अभियार्थियों ने बीजेपी की टोपी पहनकर हाथों में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया, लेकिन पुलिस ने इन्हें गेट पर रोक दिया।
गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उच्च माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती पर लगी रोक का आदेश रद्द कर दिया है और दो माह में शिक्षकों के रिक्त पदों पर काउंसिलिंग कराकर भर्ती करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ के रामलीला मैदान से चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे है। इस दौरान योगी और मोदी जिंदाबाद के जमकर नारे लगे। इस दौरान रैली के लिए प्रभारी मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ ही पंचायत राज मंत्री और पश्चिमी क्षेत्र के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, सांसद राजवीर सिंह भी दिखाई दिये।



मेरठ जनपद की एक नगर निगम, दो नगर पालिकाओं और 11 नगर पंचायतों में खड़े बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में होने वाली इस रैली के लिए बीजेपी कार्यकर्ता पूरी तरह जुटे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन भी देर रात तक सुरक्षा बंदोबस्त में जुटा रहा। इन सबके बीच बीजेपी के मंत्रियों और बड़े नेताओं ने भी मेरठ में डेरा डाल दिया है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news