Important Posts

Advertisement

एमएनएनआइटी में अब होगी नॉन फैकेल्टी पदों पर भर्ती

इलाहाबाद : मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती शुरू की जाएगी। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी काउंसिल ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है। जल्द ही विस्तृत विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। एमएनएनआइटी में शैक्षणिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।
प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए आवेदन मांगे जा चुके हैं। इनकी स्क्रीनिंग चल रही है, जल्द ही उपरोक्त पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। कर्मचारियों की भर्ती के क्रम मे संस्थान जल्द पहल करेगा। यहां पर खाली तकनीक और गैर तकनीक नॉन फैकेल्टी पदों पर भी भर्ती शीघ्र शुरू कर दी जाएगी। इनमें प्रशासनिक कार्यालय एवं शिक्षणोत्तर क्रियाकलाप से जुड़े पद शामिल होंगे। भरे जाने वाले पदों में सहायक कुलसचिव, सेक्शन ऑफिसर, लीगल अस्टिेंट, जनसंपर्क अधिकारी, सचिव, स्टेनोग्राफर, टेक्निकल मैनपावर के विभिन्न पद, एकेडेमिक सपोर्ट स्टाफ सरीखे पदों के अतिरिक्त खेल में कोच एवं इंस्ट्रक्टर पद शामिल है। निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की पदोन्नति के बाद नए पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news