Important Posts

भर्तियों में ‘ओ’ लेवल की अनिवार्यता से रिक्त रह सकते हैं पद

इलाहाबाद : समीक्षा अधिकारी / सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2017 में कंप्यूटर के ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र की अनिवार्यता के चलते पद इस बार भी खाली रहने की संभावना परीक्षा का विज्ञापन प्रकाशित होने से पहले ही जताई जाने लगी है।
शासन ने आरओ एआरओ परीक्षा का जो नया अधियाचन भेजा है उसमें ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र को अर्हता में फिर से शामिल किया गया है। करीब साढ़े पांच सौ पदों के लिए शीघ्र ही जारी हो रहे विज्ञापन में ‘ओ’ लेवल की अनिवार्यता, प्रतियोगी छात्रों पर भारी पड़ेगी। इसके समकक्ष किसी प्रमाण पत्र को छात्र आधार बनाकर आवेदन कर सकते हैं लेकिन, उसमें भी फर्जीवाड़ा होने का शक जाहिर किया जा रहा है। आयोग के सचिव जगदीश कहते हैं कि अधियाचन में ‘ओ’ लेवल प्रमाण पत्र की अर्हता शामिल है। ऐसे में अभ्यर्थियों के आवेदन कितने प्रमाण पत्र धारक रहेंगे, यह स्क्रीनिंग के बाद ही पता चलेगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news