Important Posts

Advertisement

शिक्षामित्र संघ : वरिष्ठ अधिवक्ताओं के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय में की जाएगी अपील

समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर शिक्षामित्र संघ ने शुक्रवार को हुंकार भरी। प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर शिक्षा मित्रों की ब्लॉक ईकाई की आयोजित बैठक में मानदेय सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
इस दौरान शिक्षा मित्रों ने अपने हक और अधिकार के लिये सड़क से लेकर न्यायालय तक आन्दोलन खड़ा करने की चेतावनी दी।

शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रजीत यादव‘अजीत’ने कहा कि मौजूदा शिक्षा व्यवस्था शिक्षामित्रों के दम पर चल रही है।फिर भी इनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। शिक्षामित्र अपने हक और अधिकार के लिये अंतिम दम तक संघर्ष करते रहेंगे।इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र भी सरकारी शिक्षकों के समान ही कार्य करते हैं।उन्होंने समान कार्य समान वेतन की मांग की। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ताओं के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय में अपील की जाएगी

वही प्रदेश सरंक्षक शिव कुमार शुक्ल ने कहा कि शिक्षामित्रों ने 17 वर्षो तक संघर्ष करके अधिकार पाया था। हम दोबारा संप्र्ष कर अपने अधिकार को पाकर रहेंगे। इस मौके पर मनोज तिवारी, रामकरन यादव, यशवंत यादव, प्रकाश भारती, ओमप्रकाश, मुहम्मद अलीम, मनोज, धर्मेन्द्र, मुस्तकीम, संतोष चौहान, ¨प्रयका सिंह, प्रीति तिवारी, ¨पकी सिंह, चन्द्रकला,श्वेता सिंह व दीपशिखा सहित तमाम शिक्षा मित्र मौजूद रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news