इन सरकारी मास्टरों की जल्द जाएगी नौकरी, सूची हुई तैयार

आगरा। सरकारी विद्यालयों में बड़े खेल का खुलासा हुआ है। बीएड की फर्जी डिग्री के सहारे बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में नौकरी प्राप्त करने वाले शिक्षकों की संख्या अब 300 के पार पहुंच गई है। इनकी सूची तैयार कर ली गई है, वहीं ये संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है।
10 नवंबर तक जांच पूरी की जानी थी, लेकिन जांच अभी पूरी नहीं हो सकी है। जांच पूरी होते ही इनकी नौकरी जाएगी।
चल रही जांच
बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले शिक्षकों की सूची लम्बी होती जा रही है। शासन से विगत दिनों बेसिक शिक्षा विभाग को एक सीडी भेजकर फर्जी बीएड डिग्री धारक शिक्षकों की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा था। इस सीडी में फर्जी डिग्री धारकों का पूरा रिकार्ड है। इस रिकॉर्ड से शिक्षकों के प्रामण पत्रों का मिलान किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक गिर्जेश चौधरी ने बताया कि फर्जी डिग्री धारक शिक्षकों के जांच चल रही है।


इसलिए हुई जांच की गति धीमी
बताया ये गया है कि यूपी निकाय चुनाव में अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लग जाने से जांच की गति धीमी हो गई है। अभी तक आगरा के साथ मथुरा, मैनपुरी और फिरोजाबाद में जांच लंबित है। फिरोजाबाद बीएसए ने जांच पूरी करने के बाद रिपोर्ट सौंप दी है। आगरा की बात करें तो यहां से 300 से अधिक शिक्षकों की पहचान की जा चुकी है। इन शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का मिलान किया जा चुका है। इनके प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news