Advertisement

नौकरी बचाने की खातिर शिक्षक कर रहे जुगाड़

संवाद सहयोगी, हाथरस : एसआइटी की जांच में पूरे प्रदेश में साढे़ चार हजार से अधिक शिक्षक फर्जी निकले हैं। अब बीएसए के माध्यम से हर जिले में एसआइटी की सूची से मिलान किया जा रहा है।
हाथरस में करीब सौ शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटकी हुई है। ऐसे में अपनी नौकरी जाती देख शिक्षक जुगाड़ लगाने में जुट गए हैं।

डॉ.बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से वर्ष 2004-05 में बीएड करने वालों की जांच एसआइटी द्वारा की गई थी। इस सत्र में बीएड की डिग्री के जरिए तमाम लोगों को सहायक अध्यापक की नौकरी बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों में मिल गई। अब फर्जी अंकपत्र के जरिए नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों की सूची बीएसए को उपलब्ध करा दी गई है। एसआइटी की सूची से मिलान करने के लिए बीआरसी केंद्रों से शिक्षकों के अंकपत्र मांगे गए थे। लेकिन अभी कुछ शिक्षक ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी मार्कशीट जमा नहीं कराई है। ऐसे शिक्षकों को अब बीएसए रेखा सुमन की ओर से नोटिस जारी किया जाएगा। नौकरी जाती देख शिक्षक अब लिपिक से जुगाड़ फिट करने में लग गए हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news