Important Posts

Advertisement

बर्खास्तगी के साथ फर्जी शिक्षकों से रिकबरी भी होगी

मैनपुरी। फर्जी शिक्षकों की फाइनल सूची सोमवार को जारी होगी। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। फर्जी मिलने वाले शिक्षकों को बर्खास्तगी के साथ ही उनसे रिकवरी भी की जाएगी। इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।


बीएड की फर्जी मार्कशीट से शिक्षक बनने के मामले की जांच 14 दिन से चल रही है। अब तक की जांच में 93 शिक्षक फर्जी मिल चुके हैं। दो दर्जन शिक्षकों ने जांच की प्रक्रिया के लिए अपने अभिलेख नहीं दिए, उन्हें भी संदिग्ध माना जा रहा है।

बीएसए ने सोमवार को फाइनल सूची जारी होने की बात कही है। इसी दौरान सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने फर्जी शिक्षकों को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किए जाने के साथ ही उनके द्वारा अब तक लिए गए वेतन की रिकवरी भी की जाएगी। साथ ही इन शिक्षकों के विरुद्ध मामला भी दर्ज किया जाएगा। इस निर्देशस के बाद शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई है।

सूत्रों की मानें तो जिन शिक्षकों को अपने फर्जी होने की भनक लग गई है वे अपना वेतन आने वाले खाते की धनराशि निकासी में लग गए हैं। अधिकतर फर्जी शिक्षकों ने अपना पता भी फर्जी दर्शाया है। ऐसे में शासन व विभाग के लिए रिकवरी करना आसान नहीं होगा।

जनपद में पूर्व में जिन 31 शिक्षकों को टीईटी की फर्जी मार्कशीट के कारण सेवा से बाहर किया गया था। उनकी बीएड की अंकतालिकाएं भी फर्जी निकली हैं। यह खुलासा सीडी की जांच के बाद हुआ है। बीएसए कार्यालय के सूत्रों की मानें तो पता चला है कि पूर्व में बर्खास्त हो चुके शिक्षकों के नाम भी इस सीडी में शामिल हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news