Important Posts

Advertisement

संदिग्ध शिक्षक नहीं दे रहे बीएड के अंकपत्र

संवाद सहयोगी, हाथरस : एसआइटी की जांच के बाद जारी सूची में कई शिक्षकों की नौकरी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
बीएसए ने डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से वर्ष 2004-05 सत्र में बीएड के जरिए नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों से मार्कशीट मांगी थी, लेकिन अभी करीब सौ से अधिक शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अपनी मार्कशीट कार्यालय में जमा नहीं कराई है। ऐसे मे अब इन शिक्षकों को शक की निगाह से देखा जा रहा है।

फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों की कमी नहीं है। ऐसे शिक्षकों पर तभी कार्रवाई संभव हो पाती है, जब इनकी शिकायत उच्च अधिकारियों के पास तक की जाए। पिछले कुछ सालों में करीब एक दर्जन शिक्षक व शिक्षामित्र फर्जी प्रमाण पत्र पाए जाने पर बर्खास्त किए जा चुके हैं। एसआइटी ने वर्ष 2004-05 में आगरा विश्वविद्यालय से बीएड की डिग्री हासिल करके नौकरी पाने वाले ऐसे शिक्षकों की सूची जारी की है, जो कि फर्जी हैं। बीएसए रेखा सुमन ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि यदि उनके यहां इस सत्र के शिक्षक हैं तो उनकी मार्कशीट जमा कराई जाए। पिछले कई दिन बीत जाने के बाद भी कुछ शिक्षकों ने अपनी मार्कशीट कार्यालय में जमा नहीं कराई है, जिसके कारण सूची का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है। शिक्षकों को डर सता रहा है कि यदि मार्कशीट दे दी तो कार्रवाई हो सकती है। बीएसए रेखा सुमन ने बताया कि जो शिक्षक मार्कशीट जमा नहीं कराएंगे उन्हें चिह्नित करके नोटिस दिया जाएगा और वो संदिग्ध की श्रेणी में आ जाएंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news