Important Posts

Advertisement

UP BOARD परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची इसी हफ्ते, कंप्यूटर के जरिये बन रहे केंद्र

इलाहाबाद : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के केंद्रों की अनंतिम सूची इसी सप्ताह जारी करने की तैयारी है। उम्मीद है कि डिबार केंद्रों की सूची मंगलवार को फाइनल हो जाएगी, इसके बाद ही अनंतिम सूची जारी होगी।
इसे वेबसाइट पर अपलोड कर आपत्तियां ली जाएंगी। मिलने वाली आपत्तियों का निस्तारण जिला विद्यालय निरीक्षक व जिलाधिकारी की अगुवाई वाली टीम को ही करना है।
शासन के निर्देश पर इस बार हाईस्कूल व इंटर के परीक्षा केंद्र बोर्ड मुख्यालय पर ही कंप्यूटर के जरिये बन रहे हैं। पिछले हफ्ते डिबार केंद्रों को लेकर बैठक हुई और बीते वर्ष में जिन कालेजों में परीक्षा के दौरान गड़बड़ियां हुईं, उनकी रिपोर्ट तैयार करके शिक्षा निदेशक माध्यमिक को भेजा गया है। उस पर मंगलवार को अनुमोदन मिलने की उम्मीद है। बोर्ड प्रशासन डिबार केंद्रों की सूची वेबसाइट पर भी अपलोड करेगा और इसके बाद केंद्र निर्धारण की पूरा करने की दिशा में बढ़ेगा। माना जा रहा है कि आठ नवंबर तक परीक्षा केंद्रों की अनंतिम सूची जारी कर दी जाएगी, ताकि तय समय पर उस पर आपत्तियां ली जा सकें। शिक्षा महकमे से जुड़े व आम लोगों को आपत्तियां अपने जिले में ही करनी है, क्योंकि उनका निस्तारण जिला विद्यालय निरीक्षक व जिलाधिकारी की अगुवाई वाली कमेटी करेगी। आपत्तियां निस्तारित होने के बाद परीक्षा केंद्रों की अंतिम सूची जारी होगी। बोर्ड प्रशासन तय समय सीमा 30 नवंबर से पहले ही यह प्रक्रिया पूरी करने का दावा कर रहा है। इस बार हर जिले में परीक्षा केंद्रों की प्रतीक्षा सूची भी जारी होगी। इसमें हर क्षेत्र के स्कूलों को रखा जाएगा, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें परीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी जा सकें। ऐसे में प्रतीक्षा के स्कूलों की संख्या तय नहीं है। यह उस जिले के परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए कहीं ज्यादा तो कहीं कम हो सकती है। बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां तेजी से चल रही हैं, जो जल्द ही पूरी हो जाएंगी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news