Important Posts

Advertisement

UPPSC परीक्षाओं में धांधली नहीं छोड़ रही आयोग का पीछा: लोअर सबऑर्डिनेट परीक्षा में दलालों की सक्रियता से फिर उठे सवाल

उच्च स्तरीय सेवाओं में चयन के लिए प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा संस्था उप्र लोक सेवा आयोग का विवादों से नाता टूट नहीं पा रहा है। विवाद है अभ्यर्थियों के चयन में धांधली और योग्य उम्मीदवारों की अनदेखी का।
प्रदेश सरकार ने सपा शासन के पांच साल में आयोग से हुई भर्तियों की इसीलिए सीबीआइ जांच कराने का आदेश दिया है। इसके बाद भी दलालों की आयोग में घुसपैठ की बात उजागर हो रही है। ताजा मामला लोअर सबऑर्डिनेट परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थी से 17 लाख रुपये ठगने का सामने आया है। 1उप्र लोकसेवा आयोग ने सपा शासन में जितनी भी परीक्षाएं कराकर अभ्यर्थियों का चयन किया उसकी सीबीआइ जांच की तलवार तो लटक ही रही है, बीते दिनों एपीएस-2010 के जारी परीक्षा परिणाम को लेकर भी तमाम अभ्यर्थियों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वहीं, राज्य विश्वविद्यालयों में कुल सचिव के तीन पदों के लिए पिछले दिनों घोषित परिणाम में एक महिला अभ्यर्थी के चयन को लेकर सवाल उठे। जिस पर प्रतियोगी छात्रों ने आयोग में पत्र देकर इसकी जांच कराने की मांग की। अभी तक कोई जवाब न आने पर इसे भी कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी चल रही है। बुधवार को कौशांबी के करारी क्षेत्र निवासी मुजीब अहमद ने पुलिस कप्तान को पत्र देकर लोअर सबऑर्डिनेट परीक्षा में भतीजे रसीद अहमद को पास कराने के नाम पर 17 लाख रुपये ठग लेने का सनसनीखेज आरोप लगाया। 1आयोग की शुचिता पर लगातार उठ रहे सवाल और परीक्षाओं में धांधली की बात पर सचिव जगदीश ने कहा कि लोअर सबऑर्डिनेट के किस रिजल्ट की बात शिकायतकर्ता ने की है अभी यही स्पष्ट नहीं है। ऐसी कोई जानकारी या जांच की बात भी आयोग में नहीं आई है। कहा कि आयोग से परीक्षाएं पारदर्शी तरीके से कराई जा रही हैं।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news