Important Posts

Advertisement

UPSC: यूपीएससी ने प्रश्नपत्र में कमी पर शिकायत को दिए सात दिन

नई दिल्ली, प्रेट्र : संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) ने विभिन्न परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। बदले प्रावधानों के तहत अभ्यर्थी प्रश्नपत्र में गलत सवाल होने या अन्य चूक होने पर परीक्षा के बाद सात दिनों तक आयोग के समक्ष अपनी आपत्ति या शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
यह सुविधा सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध होगी। साधारण डाक से दी गई शिकायत स्वीकार्य नहीं होगी। अधिकारियों की मानें तो यह पहला मौका है, जब यूपीएससी ने शिकायत दर्ज कराने के लिए समय-सीमा तय किया है।1अभ्यर्थी आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए ई-मेल आइडी पर शिकायत दर्ज करा सकेंगे।

यूपीएससी सिविल सेवा के अलावा कई अन्य तरह की परीक्षाओं का आयोजन करता है। तीन चरणों में संपन्न सिविल सेवा परीक्षा के जरिये ही आइएएस, आइपीएस, आइएफएस, आइआरएस अधिकारियों का चयन किया जाता है। आयोग ने हाल में एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है।


sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news