Important Posts

Advertisement

स्कूलों से गायब मिले 11 शिक्षामित्र, मानदेय रोका

जागरण संवाददाता फतेहपुर: शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप ¨सह के निर्देश पर विजयीपुर ब्लाक में सभी ब्लाकों के बीईओ लगाकर स्कूलों में शिक्षक उपस्थिति जांची गयी।
उधर सीडीओ एसपी आनंद के निर्देश पर बीडीओ धाता अरुण कुमार ने एक दर्जन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। देर शाम तक पांच खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विभाग को जमा की गयी निरीक्षण आख्या के आधार पर अलग-अलग स्कूलों के 11 शिक्षामित्र निरीक्षण में नदारत मिले। जबकि आठ बीईओ देर शाम तक अपनी निरीक्षण रिपोर्ट नहीं सौंप पाए। बीएसए ने गायब सभी शिक्षामित्रों का मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया।

बेसिक शिक्षा विभाग ने ब्लाकों में सामूहिक निरीक्षण के जरिए स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों, अपने स्थान पर किराए के शिक्षक रखने व स्कूल समय पर बीआरसी व विभाग के चक्कर लगाने वाले शिक्षकों को पकड़ने की पहल प्रारंभ की है। सामूहिक निरीक्षण का आशय यह है कि एक ही दिन में किसी एक ब्लाक का हर स्कूल चेक किया जाएगा। देर शाम तक उसी दिन निरीक्षण करने वाले बीईओ से निरीक्षण आख्या लेकर कार्यवाही की जाएगी। उधर डीएम कुमार प्रशांत ने स्कूलों की पड़ताल के लिए एसडीएम, तहसीलदार को जिम्मेदारी दी है जो अपने लेखपालों के जरिए स्कूलों की उपस्थिति आख्या लाकर देंगे। दोनो विभागों के निरीक्षण में दो से अधिक बार अनुपस्थित पाए गए शिक्षक के लिए बड़ी कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। जिसमें प्रतिकूल प्रविष्ठ, इंक्रीमेंट कटौती जैसी कार्रवाई शामिल है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news