Important Posts

Advertisement

29334 विज्ञान और गणित के शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने का आदेश जारी, सभी बीएसए को भेजे गए निर्देश

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्तियों की प्रक्रिया फिर चल पड़ी है। परिषद सचिव ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान-गणित शिक्षक के रूप में चयनित शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण कराने का आदेश बेसिक शिक्षा अधिकारियों को दिया है।
यह प्रक्रिया 20 दिसंबर तक पूरी करने को कहा गया है।
परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29334 विज्ञान-गणित शिक्षकों का कई दौर की काउंसिलिंग के बाद चयन हुआ है। जिलों में तमाम अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनका चयन हुआ और नियुक्ति पत्र भी मिल गया है लेकिन, वह कार्यभार ग्रहण नहीं कर सके हैं। ऐसे शिक्षकों ने पिछले दिनों हाईकोर्ट की भी शरण ली थी। असल में परिषद सचिव संजय सिन्हा ने 30 दिसंबर 2016 को सभी बीएसए को निर्देश दिया था कि वह 10 जनवरी 2017 तक कार्यभार ग्रहण कराने की कार्यवाही पूरी करा दें। उसी दौरान विधानसभा चुनाव की आचार संहिता और उसके बाद भर्तियों पर लगी रोक के कारण यह प्रक्रिया रुकी रही। ऐसे अभ्यर्थियों को अब कार्यभार ग्रहण कराने का निर्देश हुआ है। सचिव ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजे आदेश में कहा है कि 30 दिसंबर 2016 के आदेश के तहत जिन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जा चुका है लेकिन, वह कार्यभार ग्रहण नहीं कर सके हैं, उन्हें तत्काल कार्यवाही करते हुए नियमानुसार कार्यभार ग्रहण करा दें।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news