72825 और 29000 शिक्षक भर्ती में जांच के घेरे में ग्वालियर बोर्ड से हाईस्कूल करने वाले शिक्षक

जागरण संवाददाता, बरेली : शिक्षा सुधार को किए जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद बेसिक शिक्षा की बदहाली किसी से छिपी नहीं है। इसका कारण लगातार शिक्षकों की डिग्री फर्जी निकलना है।
आगरा विश्वविद्यालय से फर्जी तरीके से बीएड करने का कारनामा पकड़े जाने के बाद अब ग्वालियर बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन मध्य भारत ग्वालियर का फर्जीवाड़ा सामने आया है।
बरेली में बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन मध्य भारत ग्वालियर से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों की तलाश की जा रही है। अब तक तीन ब्लॉकों का डाटा सर्च भी किया जा चुका है, जिसमें कोई मामला पकड़ में नहीं आया। बाकी के ब्लॉकों में शिक्षक भर्ती मामले की जांच चल रही है। जिले में 72825 और 29000 शिक्षक भर्ती में ज्वाइन करने वाले शिक्षकों का डाटा खंगाला जा रहा है, क्योंकि कुछ लोगों ने ग्वालियर बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की फर्जी मार्कशीट बनवाकर बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी प्राप्त की है। इस समय सीबीआइ पूरे देश से ऐसे शिक्षकों की डिटेल जुटा रही है। बरेली जिले से इस तरह का डाटा भेजने को कहा जा चुका है। विभागीय सूत्रों की मानें तो दो बार रिमाइंडर भी दिया गया। बावजूद इसके अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। बता दें कि आगरा विश्वविद्यालय से फर्जी तरीके से बीएड की डिग्री पाकर नौकरी करने वाले छह शिक्षकों को पकड़ा गया था, जिसमें से दो शिक्षकों का गैर जनपदों में ट्रांसफर हो चुका है।
वर्जन ---
जिले में कार्यरत ऐसे शिक्षकों का डाटा तलाश किया जा रहा है, जिन्होंने हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा ग्वालियर बोर्ड से पास की हो। बरेली महानगर, शेरगढ़ सहित तीन ब्लॉकों का डाटा मिलने के बाद अन्य ब्लॉकों में सर्च किया जा रहा है।

-चंदना राम इकबाल यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news

Advertisement