Important Posts

Advertisement

दिल्ली में टीचर की 9232 वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

शिक्षक बनने के इच्छुक कैंडिडेट के लिए निकली दिल्ली सबोर्डिनेट सर्विसेस सिलेक्शन बोर्ड (DSSSB) में वैकेंसी आई है. इसके तहत 9 हजार से भी ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती होनी है.
कुल भर्ती 9232 जॉब पर होगी. इनमें प्राइमरी टीचर्स, स्पेशल एजुकेशन टीचर्स, टीजीटी, पीजीटी और अन्य पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन प्रक्रिया 5 जनवरी 2018 से शुरू होगी और अंतिम तारीख 31 जनवरी 2018 है.

पद

प्राइमरी टीचर: 1392 पद

प्रतिमाह पे-स्केल: 9300-34800 रुपये और 4200 रुपये का ग्रेड पे.

स्पेशल एजुकेशन टीचर: 605 पद

प्रतिमाह पे-स्केल: 9300-34800 रुपये और 4600 रुपये का ग्रेड पे.

TGT: 3411 पद

प्रतिमाह पे-स्केल: 9300-34800 रुपये और 4600 रुपये का ग्रेड पे.

PGT- 1460 पद

प्रतिमाह पे-स्केल 9300-34800 रुपये और 4800 रुपये का ग्रेड पे.

एजुकेशन क्वालिफिकेशन

प्राइमरी टीचर/स्पेशल एजुकेशन टीचर: 12वीं पास, दो साल का डिप्लोमा/एलिमेंट्री एजुकेशन सर्टिफिकेट कोर्स/जूनियर बेसिक ट्रेनिंग या एलिमेंट्री एजुकेशन में ग्रेजुएट और CBSE से CTET पास.

TGT: बैचलर्स डिग्री न्यूनतम 45 फीसदी मार्क्स के साथ और CBSE से CTET पास.

PGT: मास्टर्स डिग्री/ट्रेनिंग एजुकेशन में डिप्लोमा.

उम्र सीमा

प्राइमरी टीचर/स्पेशल एजुकेशन टीचर: अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष.

TGT: अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष.

PGT: अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष.

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन 2 टीयर परीक्षा के तहत होगा. टीयर 1 में उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट होंगे और टीयर 2 परीक्षा में हासिल हुए मार्क्स के आधार पर चयन होगा.

नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार www.dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news